W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई: गणपति उत्सव को लेकर मध्य रेलवे का बड़ा फैसला, चलाई जाएंगी 306 स्पेशल ट्रेनें

03:00 AM Aug 25, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
मुंबई  गणपति उत्सव को लेकर मध्य रेलवे का बड़ा फैसला  चलाई जाएंगी 306 स्पेशल ट्रेनें

मध्य रेलवे गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों के लिए आरामदायक और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम कर रहा है। भारतीय रेलवे ने त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब तक 380 गणपति स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें से मध्य रेलवे सबसे अधिक 306 ट्रेनें संचालित कर रहा है। ये ट्रेनें महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र के प्रमुख गंतव्यों जैसे मडगांव, सावंतवाड़ी रोड, रत्नागिरी, खेड़, चिपलून, पुणे, नागपुर आदि के लिए चलाई जा रही हैं, जहां त्योहारी सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। गणपति उत्सव के लिए विशेष ट्रेनें 22 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं। मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), ठाणे और पनवेल स्टेशनों पर अधिकारियों और वाणिज्यिक निरीक्षकों की तैनाती की गई है ताकि भीड़ प्रबंधन प्रभावी ढंग से हो सके।

भीड़ नियंत्रण को लेकर अहम कदम

इसके अलावा, इन स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए लगभग 180 टिकट जांच कर्मचारी को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है। चिंचपोकली और करी रोड स्टेशनों पर भी अतिरिक्त टिकट जांच कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। टिकट सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए मध्य रेलवे ने चिंचपोकली, करी रोड, बायकुला, परेल, दादर, कॉटन ग्रीन, वडाला रोड, ठाणे और पनवेल स्टेशनों पर 30 मोबाइल-यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) सिस्टम वितरित किए हैं। इसके साथ ही, 27 अगस्त से दस दिनों के लिए चिंचपोकली, करी रोड, बायकुला, परेल, दादर और कॉटन ग्रीन स्टेशनों पर मोबाइल-यूटीएस और यूटीएस ऐप प्रमोशन टीम तैनात की जाएगी। चिंचपोकली और करी रोड स्टेशनों पर 27 अगस्त से दो-दो अतिरिक्त यूटीएस खिड़कियां भी खोली जाएंगी।

यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

यात्रियों की सुविधा के लिए चिंचपोकली, करी रोड, बायकुला, परेल, दादर और कॉटन ग्रीन स्टेशनों पर अतिरिक्त सुविधादाताओं की तैनाती की जाएगी। मध्य रेलवे ने गणपति स्पेशल ट्रेनों की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाने के लिए सीएसएमटी, दादर, ठाणे, एलटीटी, दिवा, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर बैनर और स्टैंड लगाए हैं। इसके अलावा, प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से इन विशेष ट्रेनों का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। नियमित घोषणाओं की निगरानी के लिए केंद्रीय उद्घोषक कक्ष में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (उद्घोषक) उपलब्ध रहेंगे। मध्य रेलवे की ये तैयारियां गणपति उत्सव के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए की गई हैं, जिससे श्रद्धालु और यात्री बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×