For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई की अदालत ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के विरुद्ध दायर याचिका खारिज की

मुंबई की एक अदालत ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के विरुद्ध एक याचिका खारिज करते हुए कहा।

11:17 AM Aug 26, 2022 IST | Desk Team

मुंबई की एक अदालत ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के विरुद्ध एक याचिका खारिज करते हुए कहा।

मुंबई की अदालत ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के विरुद्ध दायर याचिका खारिज की
मुंबई की एक अदालत ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के विरुद्ध एक याचिका खारिज करते हुए कहा कि यदि जांच प्रभावित न हो, तो केवल जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने से जमानत रद्द नहीं की जा सकती।अदालत ने राणा दंपति को दी गई जमानत रद्द करने से इनकार करते हुए कहा कि जमानत रद्द करने के लिए ‘‘बेहद गंभीर’’ परिस्थितियां होना जरूरी है।
Advertisement
 हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी
सांसदों और विधायकों के विरुद्ध दर्ज मामलों के लिए विशेष न्यायाधीश आर. एन. रोकड़े ने दंपति के विरुद्ध मुंबई पुलिस की ओर से दायर याचिका को 22 अगस्त को खारिज कर दिया। अदालत के विस्तृत आदेश की प्रति शुक्रवार को प्राप्त हुई।महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा और उनके पति एवं अमरावती जिले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के यहां स्थित निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी जिसके बाद उन्हें 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
LIVE: नवनीत राणा FIR रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचीं, 2.30 बजे सुनवाई - Navneet  Rana Ravi Rana jail latest updates hanuman chalisa loudspeaker row NTC -  AajTak
Advertisement
विशेष अदालत ने सशर्त जमानत दी थी
राणा दंपति पर राजद्रोह और विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने का आरोप है।इन दोनों को पांच मई को विशेष अदालत ने सशर्त जमानत दी थी, जिसमें से एक शर्त यह थी कि वे मामले के बारे में मीडिया में बयान नहीं देंगे। अदालत ने कहा था कि अगर इन शर्तों का पालन नहीं किया गया तो जमानत रद्द कर दी जाएगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×