मुंबई क्रूज़ ड्रग केस : एनसीबी ने एक और ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, अब तक कुल 17 हुए अरेस्ट
एनसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है कि मुंबई के तट से एक क्रूज़ पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में मादक पदार्थों के एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है।
01:32 PM Oct 06, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
एनसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है कि मुंबई के तट से एक क्रूज़ पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में मादक पदार्थों के एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
आर्यन खान समेत 17 हुए अरेस्ट
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की मुंबई इकाई ने मंगलवार रात उपनगर पवई से मादक तस्कर को गिरफ्तार किया। क्रूज़ पोत से गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के बाद उसका नाम सामने आया था। एनसीबी इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के आयोजकों सहित अभी तक कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। आर्यन खान के अलावा, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सतीजा, इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा, विक्रांत छोकर को गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर हुई थी छापेमारी
एनसीबी ने सोमवार और मंगलवार को ‘इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी’ के जिन चार आयोजकों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान गोपाल जी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा के तौर पर हुई है। एजेंसी ने पहले कहा था कि उसने श्रेयस नायर, मनीष राजगरिया और एविन साहू को भी गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पोत पर छापा मारा था और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे।
एनसीबी ने मामले को बताया बेहद पेचीदा
मंगलवार को, गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के परिवार के सदस्य दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय के बाहर जमा हो गए थे। अरबाज मर्चेंट के पिता असलम मर्चेंट ने पत्रकारों से कहा कि उनका बेटा और आर्यन खान बेकसूर है। एनसीबी ने मंगलवार को यहां की एक अदालत को बताया था कि मामला अगाथा क्रिस्टी और शर्लाक होम्स के उपन्यासों की तरह हो गया है, जिसमें ‘‘हर पल नए मोड़’’ आ रहे हैं।

Join Channel