For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mumbai: मुबंई की फैशन स्ट्रीट में लगी भीषण आग, दस दुकानें हुई खाक, दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा

दक्षिण मुंबई की फैशन स्ट्रीट में शनिवार दोपहर को लगी आग में कम से कम 10 दुकानें जलकर खाक हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

04:36 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team

दक्षिण मुंबई की फैशन स्ट्रीट में शनिवार दोपहर को लगी आग में कम से कम 10 दुकानें जलकर खाक हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

mumbai  मुबंई की फैशन स्ट्रीट में लगी भीषण आग  दस दुकानें हुई खाक  दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
मुबंई में एक फैशन स्ट्रीट में शनिवार को एक मामला सामने जिसमें आग लगने से कम से कम 10 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। जब इस बात की सूचना दमकल विभाग तक पहुंचाई गई तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचक मोर्चा संभाला। वहीं इस भीषण आग में किसी की हताहात होने की खबर सामने नहीं आई है।
Advertisement
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर को मुबंई के पास फैशन स्ट्रीट में भीषण आग लग गई थी। हालांकि, इस बात की जानकारी नगर निकाये की तरफ से साझा की गई । आग इतनी बढ़ गई थी कि उसने आस-पास की दुकानों को भी आग की चपेट में ले लिया था। एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आग की सूचना जब दमकल विभाग तक पहुंची थी तो तुरंत दमकल की 6 गाड़िया को मौके पर भेजा गया
मुंबई की फैशन स्ट्रीट में लगी आग, 10 दुकानें जलकर खाक - fire breaks out in  mumbais fashion street 10 shops gutted
Advertisement
    आग के कारण नजदीकी दुकानों का हुआ नुकसान
आपकों बता दें कि दमकल विभाग के पहुंचने के बाद ही आग को तकरीबन पंद्रह मिनट में ही बुझा दिया गया और स्थिति को काबू में कर लिया गया ।  जैसे की पता चला कि आग लगने से अफतरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था लेकिन आग इतनी विशाल थी कि आसमान में धुएं की एक अलग तरह की चादर बन गई थी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×