Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुंबई आयकर विभाग ने यूपी के इत्र कारोबारियों पर मारा छापा, पिछली पांच वर्ष की बैलेंस शीट की हो रही है जांच

कानपुर में इत्र कारोबार के यहा छापेमारी की घटना को ज्यादा समय भी नहीं हुआ था अब प्रदेश में मुंबई आयकर विभाग ने इत्र कारोबारियों के यहां छापा मारा है।

03:46 PM Jan 01, 2022 IST | Desk Team

कानपुर में इत्र कारोबार के यहा छापेमारी की घटना को ज्यादा समय भी नहीं हुआ था अब प्रदेश में मुंबई आयकर विभाग ने इत्र कारोबारियों के यहां छापा मारा है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इत्र कारोबार के यहा छापेमारी की घटना को ज्यादा समय भी नहीं हुआ था अब प्रदेश में मुंबई आयकर विभाग ने इत्र कारोबारियों के यहां छापा मारा है। विभाग ने पुष्पराज पम्पी जैन, अनूप जैन, महावीर प्रसाद, फैजान मलिक और मलिक मियां नामक कारोबारियों के यहा छापेमारी की है और वह वित्त वर्ष 2016 से 2021 तक की उनकी बैलेंस शीट की जांच कर रही है। यह छापामारी अभियान 31 दिसंबर तड़के शुरू किया गया था और इन पांचों इत्र कारोबारियों के यहां अभी भी जारी है। नव वर्ष के पहले दिन फैजान मलिक के यहां छापामारी की गई थी और इस दौरान वहां से काफी मात्रा में सोना बरामद किया गया। इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि क्या इस मामले में कर का भुगतान किया गया था या नहीं।
Advertisement
स्थानीय पुलिस कर रही है मदद 
इत्र कारोबारियों के यहा छापेमारी के लिए आयकर विभाग की टीम की मदद स्थानीय पुलिस कर रही है और फैजान मलिक के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने बताया कि, महावीर प्रसाद इस काम में पम्पी जैन का करीबी सहयोगी है और उसका कार्यालय कानपुर में एक्सप्रेस रोड पर है तथा अनूप जैन का कार्यालय आनंद नगर में है और उसकी भी जांच की जा रही है। पम्पी जैन के मकान को भीतर से बंद कर दिया गया है और खिड़कियों को बाहर की तरफ से ढक दिया गया है ताकि कोई बाहर से ताका झांकी नहीं कर सके और किसी तरह की रिकॉडिंग नहीं कर सके। कमरों के भीतर भी पुलिस टीम की तैनाती की गई है।
कई दस्तावेज हो चुकें है बरामद 
आयकर विभाग की टीम ने शनिवार का पम्पी जैन के चार्टर्ड अकाउंटेंट को बुलाकर उससे यह पूछताछ की थी कि, पम्पी जैन का कारोबार किन-किन लोगों के साथ होता था और उससे मौद्रिक लेन देन के बारे में भी बातचीत की जाएगी। सूत्रों का दावा है कि, इस दौरान एक पैन ड्राइव समेत काफी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इत्र कारोबार से जुड़े एक अन्य कारोबारी मलिक मियां के परिसरों पर भी आयकर विभाग की छापामारी की जा रही है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि वे इन कारोबारियों की वर्ष 2016 से 2021 तक की बैंलेंस शीट की जांच कर रहे हैं। इसी तरह की एक जांच सूरत में भी जारी है और उसके पूरा होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा।
Advertisement
Next Article