For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुमराह और यादव जी ने आरसीबी की तोड़ी कमर, 7 विकेट से दी शिकस्त

12:38 AM Apr 12, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
बुमराह और यादव जी ने आरसीबी की तोड़ी कमर  7 विकेट से दी शिकस्त

IPL 2024 MI Vs RCB Match :आज गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच में मुंबई ने आरसीबी पर जीत दर्ज की है। मुकाबले में में जसप्रीत बुमराह के बाद सूर्यकुमार यादव का धमाल देखने को मिला। मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर बेहद आसानी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया है. RCB ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन की मदद से 15.3 ओवरों में 199 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और और स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस के इस जीत के हीरो रहे। बुमराह ने 5 विकेट लेकर आरसीबी की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। बाकी का कसर ईशान और सूर्या ने फिफ्टी लगाकर पूरी कर दी।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की 5 मैचों में यह दूसरी जीत है इससे पहले मुंबई इंडियंस अपनी शुरुआती 3 मैच हार चुकी थी। लेकिन अब लगातार 2 मैच जीत लिए हैं। दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने 6 मैचों में 5 मैचों को गवांया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×