Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुंबई इंडियन्स ने किए 12 खिलाड़ी रिलीज

फिटनेस की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बरकरार रखा है। चार बार की आईपीएल चैम्पियन ने 18 खिलाड़ियों के साथ कोर टीम को बरकरार रखा है।

09:39 AM Nov 16, 2019 IST | Desk Team

फिटनेस की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बरकरार रखा है। चार बार की आईपीएल चैम्पियन ने 18 खिलाड़ियों के साथ कोर टीम को बरकरार रखा है।

मुंबई इंडियन्स : गत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए शुक्रवार को 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जिसमें आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडार्फ और वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसफ भी शामिल हैं। टीम ने हालांकि फिटनेस की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बरकरार रखा है। चार बार की आईपीएल चैम्पियन ने 18 खिलाड़ियों के साथ कोर टीम को बरकरार रखा है। 
Advertisement
टीम ने बेहरेनडार्फ और जोसफ के अलावा न्यूजीलैंड के एडम मिलने, बेउरान हेंड्रिक्स और बेन कटिंग को भी रिलीज कर दिया। हरफनमौला युवराज सिंह को टीम ने रिलीज कर दिया। टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, वेस्टइंडीज के शेरफाने रदरफोर्ड और मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को टीम से जोड़ा है। इसके साथ ही टीम ने युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और बल्लेबाज सिद्धेश लाड को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को दे दिया।
सीएसके ने बिलिंग्स, विली और मोहित को रिलीज किया
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स और डेविड विली के अलावा तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया। टीम ने ट्विटर पर विकेटकीपर बल्लेबाज बिलिंग्स और आल राउंडर विली के अलावा मोहित शर्मा, ध्रुव शोरे और चैतन्य बिश्नोई को रिलीज करने की घोषणा की। सीएसके 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में 14.6 करोड़ रूपये की उपलब्ध राशि के साथ जायेगी। टीम ने जिन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उनमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, अम्बाती रायुडू, मुरली विजय, केदार जाधव, दीपक चाहर, शारदुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और शेन वाटसन भी शामिल हैं।
किंग्स इलेवन ने मिलर और कुरेन को रिलीज किया, गेल साथ रहेंगे
किंग्स इलेवन पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को आठ आईपीएल सत्र के बाद जबकि उनके साथ इंग्लैंड के सैम कुरेन और आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई को भी रिलीज कर दिया है। टीम ने जिन खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, उनमें वेस्टइंडीज के महान 40 वर्षीय खिलाड़ी क्रिस गेल शामिल है जिन्हें दो बार नहीं बिकने के बाद पंजाब ने 2018 आईपीएल से पहले दो करोड़ रूपये के बेस प्राइज में खरीदा था।
Advertisement
Next Article