देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
किरायेदार और मकान मालिक के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता ही रहता है, लेकिन ज्यादातर समय ये विवाद किराये को लेकर सामने आते हैं। ये ही कारण है कि लोग एग्रीमेंट बनवा लेते हैं और डिपोजिट जमा कर देते हैं। जिससे भविष्य में किसी को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। लेकिन फिर भी यहां विवाद हो ही जाता है, अब ऐसा ही एक मामला चर्चा में बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला मुंबई का है जहां एक मकान मालिक को किराएदार को रिफंड वापस करने से इंकार करना महंगा पड़ गया। दरअसल, पेशे से एक कॉमेडियन शख्स ने अपनी और अपने मकानमालिक की बातचीत को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया। बातचीत शेयर करते हुए कश्यप स्वरूप नाम के एक शख्स ने कहा कि उसका लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले ही उससे अपना फ्लैट खाली करा लिया।
हालांकि मकानमालिकन ने वादा किया था वो उसका डिपोजिट जल्द ही वापस कर देगा लेकिन फ्लैट खाली करने के बाद लैंडलॉर्ड ने कॉल तक उठाना बंद कर दिया। साथ ही डिपॉजिट के 60 हजार रुपये लौटाने से भी इनकार कर दिया। शख्स ने अपनी बात का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्क्रीनशॉट शेयर करने के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में उनकी मदद की।
Landlords are on a massive ego trip. Any help appreciated. This is @stonedkold. https://t.co/JEhugB6GQy pic.twitter.com/2bBRGjl2Cl
— Kashyap Swaroop (@LowKashWala) February 2, 2024
ये पोस्ट @LowKashWala ने शेयर किया है
अपनी पोस्ट में शख्स ने आगे लिखा कि मैं मुंबई पुलिस का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरे केस जल्द से जल्द निपटा दिया। वहीं, पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स की बाड़ ही आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘ ऐसे मकानमालिकों के साथ ऐसा ही होना चाहिए’। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ मुंबई में मकानमालिक अपना खुद का गुंड़ा राज चलाते हैं। जबकि एक ने लिखा, 'मुबंई पुलिस से और राज्यों के पुलिस को सीख लेनी चाहिए’।