For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंबई : गोरेगांव में बागेश्वरी मंदिर के पीछे भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

मुंबई: बागेश्वरी मंदिर के पीछे लगी आग, दमकल की टीमें जुटीं

03:48 AM Mar 10, 2025 IST | IANS

मुंबई: बागेश्वरी मंदिर के पीछे लगी आग, दमकल की टीमें जुटीं

मुंबई   गोरेगांव में बागेश्वरी मंदिर के पीछे भीषण आग  दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई के गोरेगांव इलाके के दिंडोशी के बागेश्वरी मंदिर के पीछे के ग्राउंड में रविवार को भीषण आग लग गई। आग की वजह से आस-पास की दुकानों और झोपड़पट्टियों में भी नुकसान हुआ है।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही है, हालांकि अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है, जो लगातार आग को बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं।

राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी आग बुझाने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया है, जिससे वहां रह रहे लोगों और दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले, 28 फरवरी को मुंबई के अलीबाग में समुद्र में चल रही फिशिंग बोट में आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में बोट में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया गया था। फिशिंग बोट में कुल 18 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद कोस्ट गार्ड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय मछुआरों की मदद से फिशिंग बोट में सवार सभी लोगों को बचा लिया।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया है, जिससे वहां रह रहे लोगों और दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले, 28 फरवरी को मुंबई के अलीबाग में समुद्र में चल रही फिशिंग बोट में आग लग गई। हालांकि, इस हादसे में बोट में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया गया था। फिशिंग बोट में कुल 18 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने के बाद कोस्ट गार्ड की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थानीय मछुआरों की मदद से फिशिंग बोट में सवार सभी लोगों को बचा लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×