मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुजरात की फैक्ट्री में मारा छापा, 1026 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त
मुंबई पुलिस ने गुजरात में मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ करते हुये 500 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है
08:58 PM Aug 16, 2022 IST | Desk Team
मुंबई पुलिस ने गुजरात में मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ करते हुये 500 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है जिसकी कीमत 1026 करोड़ रुपये आंकी गयी है । पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
Advertisement
गुजरात के अंकलेश्वर शहर के एक निर्माण इकाई
मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) की वर्ली शाखा ने गुजरात के अंकलेश्वर शहर के एक निर्माण इकाई पर 13 अगस्त को छापेमारी की और वहां से 513 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग जब्त किया। उन्होंने बताया कि एएनसी के दल ने निर्माण इकाई के मालिक गिरिराज दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरिराज रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर है ।
Advertisement
Advertisement