देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Influncer Seema Kannaujiya पर मुंबई RPF ने लिया बड़ा एक्शन, लिखवाया माफीनामा
03:05 PM Dec 15, 2023 IST | Khushboo Sharma
Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @seemakanojiya87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
बाद में मुंबई RPF ने सीमा कन्नौजिया से संपर्क किया और उन्हें सॉरी कहते हुए पत्र लिखने को कहा। उन्होंने उससे एक वीडियो बनाने के लिए भी कहा जहां वह अपनी गलती स्वीकार करे। वीडियो में सीमा कहती हैं कि उन्होंने CSMT नाम की जगह पर डांस (Influncer Seema Kannaujiya Viral Video) करके एक मजेदार वीडियो बनाया है। यह वीडियो काफी वायरल हुआ और काफी लोगों ने इसे देखा। इसके बाद सीमा लोगों से कहती हैं कि वे रेलवे स्टेशनों पर ऐसे वीडियो (Influncer Seema Kannaujiya Viral Video) न बनाएं क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है और इससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। साथ ही ये एक दंडनीय अपराध है।
पुलिस ने की उनकी काउंसलिंग

सीमा एक ऐसी शख्स हैं जिन्हें असामान्य तरीके से डांस करना पसंद है और ये उनका कोई पहला वीडियो नहीं है। उन्होंने ट्रेन स्टेशनों और ट्रेनों जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर डांस करते हुए अपने कई वीडियो बनाए हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल (Influncer Seema Kannaujiya Viral Video) हो गए हैं। हालाँकि, उनके कुछ डांस बेहद अजीब और सामान्य नहीं हैं। इस वजह से मुंबई रेलवे पुलिस को उनसे बात करनी पड़ी और उनकी काउंसलिंग करनी पड़ी।
वायरल हुई डांस की रील
AdvertisementInfluncer Seema Kannaujiya Viral Video : मुंबई रेलवे पुलिस ने सोशल मीडिया पर चर्चित इंफ्लुएंसर सीमा कन्नौजिया को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने कार्रवाई की क्योंकि वह छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर डांस करके वीडियो बना रही थी और लोगों को परेशान कर रही थी। कुछ समय पहले सीमा का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त अंदाज में डांस (Influncer Seema Kannaujiya Viral Video) करते हुए एक वीडियो ऑनलाइन काफी पॉपुलर हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करने का फैसला किया क्योंकि वह उन लोगों को परेशान कर रही थी जो प्लेटफार्म पर आवाजाही कर रहे थे।
पुलिस ने मंगवाई माफी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @seemakanojiya87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सीमा कन्नौजिया तब मशहूर हुईं जब उनका ट्रेन प्लेटफॉर्म पर डांस करने का एक वीडियो काफी पॉपुलर (Influncer Seema Kannaujiya Viral Video) हुआ। वह 'मेरा दिल तेरा दीवाना' नाम के गाने पर डांस कर रही थीं। उनके वीडियो को कई लोगों ने देखा और अच्छे-बुरे दोनों तरह के कमेंट किए। सीमा अपने वीडियो और फैशन सेंस के लिए काफी मशहूर (Influncer Seema Kannaujiya Viral Video) हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 5,50,000 फॉलोअर्स हैं। सीमा अपने इस तरह के डांस से लोगों का भरपूर मनोरंजन करती है।
Advertisement