Mumbai: गिरजाघर की वेबसाइट पर साझा किया आतंकी धमकी का संदेश, केस दर्ज
मुंबई पुलिस ने यहां एक गिरजाघर की वेबसाइट पर आतंकवादी हमले की धमकी भरा संदेश ‘पोस्ट’ किये जाने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
08:59 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team
मुंबई पुलिस ने यहां एक गिरजाघर की वेबसाइट पर आतंकवादी हमले की धमकी भरा संदेश ‘पोस्ट’ किये जाने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बांद्रा के माउंट मैरी गिरजाघर की वेबसाइट पर फीडबैक फॉर्म में बृहस्पतिवार को बम धमाका करने का धमकी भरा संदेश पोस्ट किया गया।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि वेबसाइट पर ‘‘शाम सात बजे विस्फोट, लश्कर ए तैयबा…हा हा’’ संदेश नजर आया, लेकिन कुछ ही मिनट बाद एक और पोस्ट आया जिसमें भेजने वाले ने माफी मांगी और दावा किया कि मानसिक रूप से अस्थिर एक बच्चे ने यह संदेश भेजा है।उन्होंने कहा कि लेकिन मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बांद्रा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (दो या दो से अधिक वर्गों के बीच दुश्मनी, नफरत एवं दुर्भावना पैदा करने, उसे बढ़ावा देने वाला बयान देना) के तहत मामला दर्ज किया है।
Advertisement
Advertisement