Mumbai:'घर वाले उससे ज्यादा प्यार करते थे', फिल्म देखकर 13 साल के लड़के ने की 6 साल की बहन की हत्या
मुंबई में 13 साल के बच्चे ने की 6 साल की बहन की हत्या
छोटे बच्चों में अक्सर ऐसी भावना पैदा हो जाती है कि परिवार में उनसे कम प्यार किया जाता है और दूसरे भाई-बहनों से ज्यादा। मुंबई में रहने वाले 13 साल के बच्चे के मन में ये भावना इतनी कड़वी हो गई हो कि उसने अपनी ही बहन की हत्या कर दी। मुंबई से सटे नालासोपारा के पेल्हार पुलिस स्टेशन थाना क्षेत्र में एक 13 साल के नाबालिग ने अपनी 6 साल की चचेरी बहन की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे लगता था कि परिवार के लोग उससे कम प्यार करते हैं और उसकी चचेरी बहन से ज्यादा।
फिल्म से ली हत्या की प्रेरणा
हैरान करने वाली बात है कि उस छोटे बच्चे ने इस हत्या की प्रेरणा 1960 के दशक में मुंबई में हो रही सीरियल किलर पर आधारित फिल्म रमन राघव से ली। नाबालिग आरोपी को लगता था कि पड़ोस के लोग भी उससे प्यार नहीं करते और उसे हमेशा अनदेखा करते थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार को स्कूल से लौटकर लड़की बच्ची शाम को खेल रही थी। खेलते समय ही वह लापता हो गई। जब खोजबीन की गई तो सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें पता चला कि एक नाबालिग उसको लेकर पहाड़ो की तरफ जा रहा था।
Himani Murder Case: ‘ वो मुझे ब्लैकमेल करती थी’, हिमानी हत्याकांड के आरोपी ने किया बड़ा खुलाासा
गला घोंटकर ली जान
पुलिस ने लड़के से पूछताछ शुरू की और उसके लगातार बदलते बयानों के आधार पर आखिरकार पता चला कि बच्चे ने ही अपनी चचेरी बहन की हत्या की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुंबई अहमदाबाद हाईवे के पास हुई। यहां नाबालिग पहले अपने कजिन को एक सुनसान जगह पर ले गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ। इसके बाद उसने उसपर पत्थर से वार किया। पेल्हर पुलिस स्टेशन ने बताया कि बच्चा फिलहाल अपने परिवार के पास है और उसे आज जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Delhi Assembly में आज पेश होगी स्वास्थ्य पर CAG Report