Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: उमरान मलिक को लेकर मुनाफ पटेल ने किया सतर्क, घट सकती है रफ़्तार

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ मुनाफ पटेल को उनके चोटिल होने का डर सता रहा है।

04:48 PM Apr 29, 2022 IST | Desk Team

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ मुनाफ पटेल को उनके चोटिल होने का डर सता रहा है।

IPL 2022 में जो खिलाडी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं उनका नाम है उमरान मलिक। उन्होंने 8 मैच में अबतक 15 विकेट ले लिए हैं। वो इस सीजन युजवेंद्र चहल के साथ एक मैच में 5 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। उमरान का ये महज़ दूसरा आईपीएल सीजन है और 21 साल के उमरान ने एक साल में ही अपनी गेंदबाजी में कमाल का सुधार किया है। वो तेज रफ्तार के साथ साथ अब सही लाइन और लेंथ पर भी गेंदबाजी कर रहे हैं। यही वजह है की पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ मुनाफ पटेल को उनके चोटिल होने का डर सता रहा है। 
Advertisement
इंडियन एक्सप्रेस के कॉलम में लिखते हुए मुनाफ ने कहा है “जहीर खान जब शुरू में टीम इंडिया में आए थे तो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे। मैं भी इसी रफ्तार से गेंदबाजी करता था।  ईशांत शर्मा, वीआरवी सिंह भी तेज थे फिलहाल, उमेश यादव, नवदीप सैनी की रफ्तार भी अच्छी है। ऐसे में एक सिस्टम होना चाहिए, जिसके जरिए साल में कोई तेज गेंदबाज, कितने मैच खेलेगा, इसकी संख्या तय रहे। 
उन्होंने आगे लिखा “अब बेशक फिजियोथैरेपी और ट्रेनिंग के मामले में टेक्नोलॉजी एडवांस हो गई है, लेकिन फिर भी आपको उमरान जैसे गेंदबाज की देखभाल करनी होगी। अगर आप उमरान का बहुत अधिक इस्तेमाल करते हैं तो संभावना है कि उसे बड़ी चोट लगेगी और इसका मतलब यह है कि उन्हें अपनी रफ्तार को मैनेज करना पड़ेगा।  फिलहाल, तो वो सोने पर सुहागा जैसी गेंदबाजी कर रहे हैं।”
Advertisement
Next Article