Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुनव्वर फारूकी ने जीता लॉक अप का पहला सीजन, कंगना रनौत ने पुरानी बातें भूलाकर विनर को लगाया गले

कंगना रनौत के अपने रियलिटी शो लॉक अप को अपने पहले सीजन का विनर मिल गया हैं। मुनव्वर फारुकी के रुप में शो को अपना फर्स्ट विनर मिल गया है। स्टैंडअप कमीडियन को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज के तौर पर 20 लाख रुपये कैश प्राइज भी मिला।

11:00 AM May 08, 2022 IST | Desk Team

कंगना रनौत के अपने रियलिटी शो लॉक अप को अपने पहले सीजन का विनर मिल गया हैं। मुनव्वर फारुकी के रुप में शो को अपना फर्स्ट विनर मिल गया है। स्टैंडअप कमीडियन को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज के तौर पर 20 लाख रुपये कैश प्राइज भी मिला।

कंगना रनौत के अपने रियलिटी शो लॉक अप को अपने पहले सीजन का विनर मिल गया हैं।
मुनव्वर फारुकी के रुप में शो को अपना फर्स्ट विनर मिल गया है। स्टैंडअप कमीडियन
को चमचमाती ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज के तौर पर 20 लाख रुपये
, एक मारुति एर्टिगा कार और इटली की सैर करने का मौका भी मिला है। शो शुरुआत से
ही लोगों की पहली पसंद बना हुआ था। 70 दिनों तक चला ये शो हमेशा किसी ना किसी वजह
से सुर्खियों में बना रहा।

Advertisement

दर्शकों की तरफ से भी शो को काफी बढ़िया व्यूज मिल रहे थे। शो के फिनाले में
टॉप
6 में प्रिंस नरुला,
मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, शिवम शर्मा अजमा
फल्लाह ने जगह बनाई थी। हालांकि इन सब में मुनव्वर ने बाजी मार ली। इस सीजन के
आखिरी दिन सभी कंटेस्टेंट ने मिलकर काफी मस्ती की। इसी के साथ मुनव्वर की जीत के
बाद उनके आगे की रास्ते साफ होते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि मुनव्वर की जीत के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। हर कोई शो में
उनकी तारीफ करता ही नजर आता था। यहां तक की जब भी कोई गेस्ट शो में आता तो वह
मुनव्वर को ही अपनी पहली पसंद बताता था। जिस तरह वह गेम खेलते थे उसे देखते हुए
कंगना ने भी उनके गेम प्ले की काफी तारीफ की थी। अपनी जीत से पहले खुद मुनव्वर ने
एक पोस्ट शेयर किया था जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि
 ‘ट्रोफी तो डोंगरी ही आएगी

मुनव्वर का एक
वीडियो उनके फैंस सोशल मीडिय अकाउंट पर खूब शेयर कर रहे है
, जिसमें वह ट्रॉफी उठाते नजर आ रहे हैं।  इस दौरान कंगना की फिल्म धाकड़ को जमकर प्रमोट किया गया। शो में उनकी को-स्टार दिव्या दत्ता और फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई भी पहुंचे थे। कंगना ने अपनी फिल्म धाकड़ के गाने शी इज ऑन फायरपर डांस भी किया। तो वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में सभी ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दीं।

पूरे शो के दौरान
मुनव्वर काफी एक्टिव रहे इसी के साथ उन्होंने ज्यादातर टास्क को बखूबी निभाया। शो
में मुनव्वर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहे । उनकी हर बात को लोगों ने बड़े ध्यान से
सुना भी और उनकी बातों ने लोगों का दिल भी जीता।

दरअसल, ओटीटी पर आने वाले इस शो ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। शो के
आखिरी दिन कंगना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि फिनाले एपिसोड ने 1 करोड़ व्यूज का
आंकड़ा पार किया है। फिनाले एपिसोड में शो में जेलर बने करण कुंद्रा ने अपनी
गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ धमाकेदार डांस किया। दोनों ने अपने रोमांटिक
अंदाज से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। वहीं खबरों के मुताबिक मुनव्वर कलर्स के
सुपरहिट शो खतरों के खिलाड़ी में भी दिखने वाले हैं।

 

Advertisement
Next Article