Munawar Faruqui की तबीयत बिगड़ी! ‘दोस्तों प्रे करना…’ लिखकर फैंस से लगाई गुहार
मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन (Stand Up Comedian ) मुनव्वर फारूकी ( Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी खराब तबीयत को लेकर सुर्खियों में हैं। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर रह चुके मुनव्वर (Munawar) का हाल ही में शुरू हुआ शो ‘द सोसाइटी’ ( The Society) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उनके कई लाइव शो पोस्टपोन कर दिए गए हैं। कॉमेडियन ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से दुआ करने की अपील की है।

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
मुनव्वर फारूकी ( Munawar Faruqui) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में मुनव्वर काफी मायूस नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “दोस्तों, प्रे करना” और इसके साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई। इस पोस्ट में उन्होंने “नजर” शब्द भी लिखा, जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि मुनव्वर का मानना है कि उन्हें नजर लग गई है।
दिल्ली शो हुआ कैंसिल
बीते दिन मुनव्वर ( Munawar Faruqui) ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में 26 जुलाई को होने वाला उनका लाइव शो उनकी खराब तबीयत की वजह से कैंसिल करना पड़ा है। उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए लिखा –“हम तहे दिल सेमाफी मांगते हैं और आपके सपोर्ट और धैर्य की सराहना करते हैं।” इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैंस काफी टेंशन में हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

अब तक कोई अपडेट नहीं
मुनव्वर फारूकी ( Munawar Faruqui) ने अब तक अपनी बीमारी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि उनकी तबीयत खराब है। फैंस उनकी हेल्थ को लेकर लगातार सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन कॉमेडियन ने फिलहाल कोई बड़ा हेल्थ अपडेट शेयर नहीं किया है।

‘द सोसाइटी’ में मुनव्वर का जलवा
मुनव्वर फारूकी ( Munawar Faruqui) का हालिया शो ‘द सोसाइटी’ इन दिनों जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो के पहले चार एपिसोड 21 जुलाई को रिलीज हुए थे, जिन्हें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। शो की शुरुआत में 25 कंटेस्टेंट्स नजर आए थे, लेकिन धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स बाहर होते जा रहे हैं। शो में मुनव्वर फारूकी के मजाकिया अंदाज और गेम स्ट्रैटेजी की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि, उनकी तबीयत खराब होने की वजह से फैंस इस बात को लेकर भी टेंशन में हैं कि आगे शो में उनका परफॉर्मेंस कैसा रहेगा।
फैंस की दुआएं और सपोर्ट
मुनव्वर फारूकी ( Munawar Faruqui) के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके नाम के कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस ने लिखा – “गेट वेल सून मुनव्वर, हमें आपका स्टैंडअप और आपका शो बहुत पसंद है।”

आगे का अपडेट कब आएगा?
फिलहाल मुनव्वर फारूकी ( Munawar Faruqui) की तबीयत को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। उनके फैंस बेसब्री से उनके अगले हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि क्या मुनव्वर जल्द ठीक होकर फिर से अपने लाइव शो की शुरुआत कर पाएंगे।