Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुनव्वर फारूकी ने बताया ऐसा सीक्रेट, जिसे सुन कंगना के भी छलक गए आंसू

स्टैंडअप की दुनिया में नाम कमाने के बाद लॉकअप शो का हिस्सा बन प्रबल दावेदारों में से एक कहे जाने लगे हैं। जी हां यहां हम किसी और की नहीं बल्कि हम बात कर रहे हैं मुनव्वर फारूकी की, जिन्होंने हाल ही के एपिसोड में हर किसी को रुला दिया।

01:28 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team

स्टैंडअप की दुनिया में नाम कमाने के बाद लॉकअप शो का हिस्सा बन प्रबल दावेदारों में से एक कहे जाने लगे हैं। जी हां यहां हम किसी और की नहीं बल्कि हम बात कर रहे हैं मुनव्वर फारूकी की, जिन्होंने हाल ही के एपिसोड में हर किसी को रुला दिया।

इन दिनों कंगना रनौत के शो लॉकअप में एक शख्स का नाम काफी सुर्खियों में छाया हुआ हैं। स्टैंडअप की दुनिया में नाम कमाने के बाद लॉकअप शो का हिस्सा बन प्रबल दावेदारों में से एक कहे जाने लगे हैं। जी हां यहां हम किसी और की नहीं बल्कि हम बात कर रहे हैं मुनव्वर फारूकी की, जिन्होंने हाल ही के एपिसोड में हर किसी को रुला दिया। 
Advertisement
लॉकअप शो में जजमेंट डे पर हुआ बड़ा खुलासा 
दरअसल, शनिवार और रविवार को शो में जजमेंट डे होता है और इस दिन कंगना शो में नजर आती हैं। और कैदियों से बातचीत भी करती हैं। ऐसे में मेकर्स ने शो का एक प्रोमो साझा किया है। जिसमें कंगना सभी कंटेस्टेंट्स से खुद को एलिमिनेशन राउंड से बचाने के लिए एक मौका देती हैं। जहां  वह कहती हैं कि जो इससे बचना चाहता है वह सबसे पहले बजर दबाए। जिसके बाद उसे अपनी जिंदगी का कोई सीक्रेट रिवील करना होगा। यह सुनते ही मुनव्वर फारूकी बिना देरी किए बजर दबाते है। जिसके बाद कंगना उनसे अपने एक राज का खुलासा करने कहती हैं।  
मुनव्वर फारूकी ने बताया अपना इमोशनल सीक्रेट 
जहां वीडियो में मुनव्वर अपनी मां से जुड़ा एक सीक्रेट रिवील करते हैं। जहां वह कहते हैं,साल  ‘2007 जनवरी की बात है, सुबह करीब 7 बजे मेरी दादी ने मुझे जगाया और कहा कि मेरी मां को कुछ हो गया है।  हमें उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। और  जब मैं अस्पताल पहुंचा तो वे मेरी मां को इमरजेंसी वार्ड से बाहर ला रहे थे। वो चिल्ला रही थी और मैं उसका हाथ पकड़ रहा था। एक वक्त ऐसा भी आया जब डॉक्टरों ने आपस में बात की और मुझे उसका हाथ छोड़ने को कहा। जहां ये सब कहते हुए वीडियो में मुनव्वर फारूकी काफी इमोशनल होते हुए नजर आए हैं। वही वीडियो में उन्हें यह बताते हुए तो नहीं सुना जा सकता है कि उनकी मां के साथ क्या हुआ था। 

कंगना रनौत के भी छलके आंसू 
वही मुनव्वर की ये स्टोरी सुन वहां मौजूद हर कोई भावुक होता दिखा। यहां तक कि शो कि होस्ट कंगना भी अपने आसुओं को रोक नहीं सकीं। बताते चलें कि यह एपिसोड आज रात को टेलीकास्ट होगा।  और  फिलहाल शो के मोस्ट पॉप्युलर कंटेस्टेंट की कहानी जानने के लिए सोशल मीडिया पर हर कोई इच्छुक है।  ऐसे में वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 
Advertisement
Next Article