For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुंडका अग्निकांड, 27 मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि

दिल्ली सरकार ने मुंडका अग्निकांड और वफल मेनिया रेस्तरां में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशी को मंजूरी दी है।

02:05 AM Aug 17, 2022 IST | Shera Rajput

दिल्ली सरकार ने मुंडका अग्निकांड और वफल मेनिया रेस्तरां में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशी को मंजूरी दी है।

मुंडका अग्निकांड  27 मृतकों के परिजनों को 10 10 लाख रुपये की सहायता राशि
दिल्ली सरकार ने मुंडका अग्निकांड और वफल मेनिया रेस्तरां में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशी को मंजूरी दी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा और अन्य सहायक एजेंसियों के सर्वोत्तम संभव प्रयासों के बावजूद, 13 मई 2022 को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका में एक चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 14 अप्रैल 2022 को जामिया नगर में वफल मेनिया रेस्तरां में आग लगने की घटना में 2 लोगों की जान चली गई थी।
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुर्घटनास्थल का दौरा करते समय प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। उसके बाद तत्काल राहत के रूप में दिल्ली सरकार द्वारा 27 मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये दिए गए थे। दिल्ली पुलिस से डीएनए प्रोफाइलिंग रिपोर्ट के इंतजार में शेष राशि लंबित थी।
इस तरह की एक अन्य घटना में, इस साल अप्रैल में दक्षिणपूर्व दिल्ली के जामिया नगर में एक रेस्तरां के अंदर एक एयर कंडीशनर कंप्रेसर के फटने से दो लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली सरकार ने उस आग हादसे में जान गंवाने वाले राहुल बसनेत और विजय कुमार के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को भी मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, हमें इस बात का एहसास है की कोई भी अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार की इस वित्तीय सहायता से परिवार के सदस्यों को अपने जीवन को आगे बढ़ाने में कुछ मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार संकट की घड़ी में हमेशा लोगों के साथ खड़ी है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×