गुरुग्राम के सुशांत लोक में नगर निगम का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन
सुशांत लोक में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई
गुरुग्राम नगर निगम ने बुधवार को सुशांत लोक क्षेत्र में सख्त कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा अवैध रेहड़ी-पटरी, ढाबे और खोखे हटाए। निगम की स्ट्रीट वेंडिंग इंफोर्समेंट टीम ने सड़क, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाकर इलाके को खाली कराया। इस दौरान बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया और कुछ दुकानदारों के मटके तक तोड़ दिए गए। अभियान के दौरान निगम टीम ने मटके बेचने वालों के बर्तन तोड़ दिए और बचा हुआ सामान जब्त कर गाड़ियों में लाद लिया। कई रेहड़ी-पटरी वाले विरोध करते रहे, लेकिन अधिकारियों ने किसी की एक न सुनी। दोपहर तक यह अभियान लगातार चलता रहा।
सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने साफ कहा है कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण से परहेज करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि शहर को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
आम लोगों को मिल रही थी परेशानी
निगम अधिकारियों के अनुसार, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट पर कब्जे के कारण राहगीरों, बुजुर्गों और बच्चों को सड़क पर चलने में दिक्कत हो रही थी। कई वाहन चालकों को भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई नगर अनुशासन और सार्वजनिक सुविधा बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।