Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नगर निगम सदन की बैठक जमकर हुआ हंगामा

NULL

01:51 PM Nov 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: नगर निगम सदन की बैठक में शुक्रवार को फिर से जमकर हंगामा हुआ। बैठक में कुल 102 मद रखे गए थे। मेयर सुमनबाला की अध्यक्षता में बैठक आंरभ हुई, जबकि आयुक्त समीरपाल सरो के स्थान पर अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने बैठक का संचालन किया। सभी पार्षदों ने बैठक शुरू होते ही अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। मेयर सुमनबाला ने भी आज अपने तीखे तेवर दिखाए और पार्षदों को धैर्य व संयम से अपनी बात कहने की नसीहत दी। लेकिन मजे की बात तो यह है कि अधिकारियों ने भी एक कान से बात सुनी और दूसरे से निकाल दी। पार्षद गरजते रहे और अधिकारी मुस्कुराते रहे। इस तरह से नगर निगम सदन की यह जंबोजेट बैठक देर शाम तक चली। बैठक की शुरूआत सफाई के मुद्दे से हुई जो कि सभी वार्डों में समस्या का कारण बना हुआ है जिसपर पार्षदों ने आरोप लगाये कि सफाई कर्मचारी वार्डो में सफाई करने नहीं आते हैं और जो कर्मचारी आते हें उनके पास सफाई करने के लिये पर्याप्त मात्रा उपकरण नहीं होते।

बैठक में सबसे अहम मुद्दा ज्वांईट कमीश्रर के दफ्तर से विकास कार्यो की फायलें गायब होने का गर्माया जिसकी आवाज उठाते हुए वार्ड नम्बर 3 के पार्षद हरवीर ने सदन में कहा कि उनके वार्ड के विकास के लिये ढाई करोड की फाईल पूरी तरह से बनकर तैयार हो गई थी बस काम शुरू होने वाला ही था कि अचानक सरकारी कार्यालय से उनके वार्ड के विकास की फाइल ही गायब हो गई, जिसके पीछे पार्षद हरवीर ने फरीदाबाद के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तपक्ष के नेता विकास कार्यो की फाईलों को गायब करवा देते हैं जिसपर पूरी जांच की जाये।

इतना ही नहीं पार्षद हरवीर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यो की घोषणा कर दी जाती है और उसकी फाईल भी बनकर तैयार हो जाती है जब कार्य करने की बारी आती है तो सीएम कोटे में पैसा ही नहीं होता है। जिसको लेकर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि जब पैसा नहीं होता है तो फाईल क्यों बनाई जाती है। ज्यादातर पार्षदों ने कहा कि पार्थ गुप्ता विकास कार्य की फाईलों पर आपत्ति लगाकर शहर में कार्य नहीं होने दे रहे। महिला पार्षद सुमन धर्मपाल ने कहा कि वह सत्तापक्ष के पार्षद हैं, इसके बावजूद उनकी फाईलों को मंजूरी नहीं दी जाती।

पार्षदों के गुस्से को दरकिनार करते हुए अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सदन को एकटक जवाब दिया कि जब तक फाईलों में कमी रहेगी, वह उनकी पास नहीं करेंगे। गुप्ता ने कहा कि वह केवल यहां घुगगी मारने नहीं आए हैं। यह सुनकर पार्षदों के मुंह खुले के खुले रह गए। इस प्रकार से बैठक में कई मुद्दों को पास कर दिया और कईयों को लंबित कर दिया गया। बैठक में चेयरमैन व पार्षद धनेश अदलक्खा, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पार्षद बिल्लू पहलवान, अजय बैसला, सतीश चंदीला, कपिल डागर , सरदार जसंवत सिंह, मनोज नासवा, कविता चौधरी, विकास भारद्वाज, संदीप भारद्वाज ,अंजू डागर, वीरसिंह नैन एवं दीपक चौधरी दायमां, ने बैठक में अपने अपने मुद्दों को लेकर जमकर आवाज उठाई।

– राकेश देव

Advertisement
Advertisement
Next Article