For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Diwali पर स्टाइल करें 'बबिता जी' के ये Outfits

खूबसूरत दिखने के लिए ‘बबिता जी’ के स्टाइल में आउटफिट्स पहनने के लिए यहां 9 सुझाव दिए गए हैं

06:59 AM Oct 28, 2024 IST | Khushboo Sharma

खूबसूरत दिखने के लिए ‘बबिता जी’ के स्टाइल में आउटफिट्स पहनने के लिए यहां 9 सुझाव दिए गए हैं

diwali पर स्टाइल करें  बबिता जी  के ये outfits

साड़ी स्टाइल

बबिता जी की तरह खूबसूरत साड़ी पहनें, खासकर चटकीले रंगों में। हल्की कढ़ाई या चंदेरी फैब्रिक की साड़ी चुनें

एथनिक कुर्ता

एक शानदार एथनिक कुर्ता पहनें, जिसे चूड़ीदार या पलाज्जो के साथ पेयर करें। इसके साथ ब्रोकेड या एंब्रॉइडर्ड दुपट्टा शामिल करें

लांग अनारकली

लंबी अनारकली ड्रेस में भी बबिता जी का स्टाइल नजर आता है। इसे फैशनेबल ज्वेलरी के साथ पहनें

फ्यूजन लुक

बबिता जी के फ्यूजन स्टाइल का ध्यान रखें। जैसे कि एक खूबसूरत बूटकट जींस के साथ एथनिक टॉप

चमकदार ज्वेलरी

बबिता जी की तरह भारी ज्वेलरी का चयन करें। चोकर नेकलेस और बड़े झुमके आपके लुक को और आकर्षक बनाएंगे

स्मोकी मेकअप

उनके मेकअप लुक को अपनाएं। स्मोकी आई और न्यूड लिप्स के साथ ग्लैमरस लुक पाएं

फुटवियर

स्टाइलिश हील्स या एथनिक जूती पहनें। बबिता जी की तरह आरामदायक लेकिन आकर्षक फुटवियर चुनें

हैंड बैग

एक ट्रेंडी क्लच या बैग के साथ अपने आउटफिट को पूरा करें। यह आपके लुक को और भी शानदार बनाएगा

हेयर स्टाइल

बबिता जी के बालों की स्टाइल को ध्यान में रखते हुए खुले बालों या एक सुंदर बन में अपने बालों को स्टाइल करें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×