Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुरली विजय तीसरी बार पिता बने, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

NULL

01:04 PM Oct 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय एक बार फिर से पिता बने हैं। मुरली ने सोशल मीडिया पर नन्हे मेहमान की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि मुरली तीसरी बार पिता बने हैं. मुरली विजय पहले से ही दो बच्चों के पिता हैं। उनके बड़े बेटे का नाम नीरव और छोटी बेटी का नाम इवा है। ये उनका तीसरा बेटा है. उन्होंने 2012 में निकिता से शादी की थी।

 

Advertisement

Two rockstars !!one introducing the other to this world ? !!woww feeling @niks.vj ????#grateful #lovetoall #moretolife

A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on

मुरली विजय ने अपने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की फोटो शेयर की। इस फोटो में उनके बड़े बेटे ने उनके नए नन्हे मेहमान को गोद में लिए हुए हैं। इस फोटो पर मुरली विजय ने कैप्शन में लिखा है।“Two Rockstars!! One introducing the other to the world. Feeling Blessed.

 

Epic Father-son moment …. because hanging out with mom trying on clothes and bags isn’t quite as awesome as floating in the middle of the sea .. Just sayin @niks.vj . Pic courtesy @varunaaron77 #caughtnapping

A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on

बता दें कि मुरली विजय पिछले काफी लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं। चोटों के चलते मुरली क्रिकेट से दूर हैं। जुलाई में मुरली विजय की चोट के बारे में बीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें कुछ समय आराम की जरूरत है। इसलिए उनके बदले भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच में शिखर धवन ने एंट्री ली थी।

 

Chip off the old block !!my nivaan? #rockstar #moretolife @niks.vj

A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on

मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कलाई में चोट लगी थी। उन्होंने अपनी दाहिनी कालई में दर्द की बात कही है। जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम में विजय को आराम करने की सलाह दी है।

 

This is what I call swag ??!!@aarav.2007

A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on

गौरतलब है कि मुरली विजय की पत्नी निकिता पहले दिनेश कार्तिक से शादी कर चुकी थीं। दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी। साल 2012 में आईपीएल-5 के दौरान कार्तिक और निकिता साथ थे। इसी वक्त मुरली विजय की पहचान दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से हुई थी।

 

Cruzzzzzinn along with this awesome soul @vasumurali16 !!!#moretolife #lovetoall #grateful

A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on

खबरों की मानें तो इसके बाद निकिता का अफेयर गुपचुप तरीके से मुरली विजय से हो गया और फिर दोनों एक-दूसरे से मिलने भी लगे। दिनेश को जैसे ही अपनी पत्नी और मुरली विजय के अफेयर का पता चला। उन्होंने आनन-फानन में तलाक दे दिया. तलाक के वक्त निकिता प्रेग्नेंट थीं। तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली।

 

Have a great Sunday you all #enjoylife #moretolife #lovetoall @niks.vj

A post shared by Murali Vijay (@mvj8) on

बता दें कि टीम इंडिया की ओर से मुरली विजय टेस्‍ट में ओपनिंग करते हैं। चेन्‍नई के 33 वर्षीय मुरली विजय ने 51 टेस्‍ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है। अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज उन्‍होंने नवंबर 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्‍ट खेलकर किया था। विजय 51 टेस्‍ट में 46.30 के प्रभावी औसत से 3408 रन बना चुके हें जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान 167 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है।

Advertisement
Next Article