Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या, भाई के सामने युवक को मारी गोली

घटना के बाद से इलाके के लोगों में खौफ़

07:01 AM Dec 03, 2024 IST | Aastha Paswan

घटना के बाद से इलाके के लोगों में खौफ़

घटना के बाद से इलाके के लोगों में खौफ़

देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घटना बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से आई है। एक मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है। मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे ने पुलिस को ये बताया है कि पंकज का मंगोलपुरी के के-ब्लॉक के तीन लोगों से झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा, तो मैंने बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चलाईं और भाग गए।’

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित

वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गईं है और आरोपियों की सर्च चल रही है। वारदात वाले इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इस मामले पर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

हिट-एंड-रन का मामला

वहीं, दूसरी ओर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अफ्रीका एवेन्यू रोड के पास से एक हिट-एंड-रन की घटना सामने आई है। घटना में शामिल 29 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल घायल हो गई थी।

कार की गई जब्त

पुलिस द्वारा ये बताया गया है कि आरोपी की पहचान जनकपुरी निवासी राघव गुप्ता के रूप में हुई है तथा दुर्घटना में शामिल उसकी कार को जब्त कर लिया गया है। घटना 18 नवंबर की है, जब आरके पुरम थाने में तैनात महिला कांस्टेबल सरोजिनी नगर डिपो के पास अपनी ड्यूटी पर जा रही थी। शाम करीब सवा पांच बजे सड़क पार करते समय उसे एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article