For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिहैब सेंटर में हत्या, दादरी पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, चार गिरफ्तार

चारों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए दावा किया कि पीड़ित ने उनसे जबरन काम करवाया था

11:22 AM Dec 13, 2024 IST | Vikas Julana

चारों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए दावा किया कि पीड़ित ने उनसे जबरन काम करवाया था

रिहैब सेंटर में हत्या  दादरी पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा  चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) [भारत], 13 दिसंबर (एएनआई): दादरी पुलिस ने महज 12 घंटे में स्थानीय नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की हत्या का मामला सुलझा लिया, चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया और अपराध में इस्तेमाल किए गए दो चाकू और एक मफलर बरामद किया। 12 दिसंबर 2024 को दादरी थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया कि अरविंद, पुत्र रामू की मफलर से गला घोंटकर और चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मोहित रावल, पुत्र सुरेंद्र सिंह, लकी, पुत्र बबली भाटी और अन्य के खिलाफ धारा 103(1)/61(2)/3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई। जांच के दौरान दो और संदिग्ध सामने आए: शीलू, पुत्र रतनपाल और बिजेंद्र उर्फ ​​लीला, पुत्र तेज सिंह।

पुलिस ने पुनर्वास केंद्र से मढ़ैया मैनचा जाने वाली सड़क पर लकी भाटी (20) और मोहित रावल (21) को गिरफ्तार किया और अजायबपुर स्टेशन के पास शीलू (32) और बिजेंद्र उर्फ ​​लीला (32) को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, चारों ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए दावा किया कि पीड़ित ने उनसे जबरन काम करवाया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×