Murphy's Law: जानें मजाकिया और व्यवहारिक सिद्धांत की बातें
मर्फी का नियम: जितनी तेजी से काम करेंगे, उतनी तेजी से गलती करेंगे
03:13 AM Mar 18, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
मर्फी का नियम बताता है कि जब कुछ गलत हो सकता है, तो वह जरूर होगा
जितनी तेजी से आप काम करेंगे, उतनी ही तेजी से आप गलती करेंगे
जो चीज़ आपको सबसे ज्यादा चाहिए, वही चीज़ आपको सबसे ज्यादा मुश्किल से मिलेगी
जब आप किसी समस्या का समाधान ढूंढ रहे हों, तो आप उस समस्या को और भी बदतर बना देंगे
जितनी जल्दी आप समस्या का समाधान ढूंढेंगे, उतनी ही जल्दी आप उस समस्या को भूल जाएंगे
जब आप किसी काम को करने की कोशिश कर रहे हों, तो आपके पास आवश्यक सामग्री नहीं होगी
जब आप किसी काम को करने की कोशिश कर रहे हों, तो आपके साथ कुछ अनहोनी होगी
यदि कोई चीज अपने आप गलत नहीं हो सकती, तो कोई न कोई उसे गलत कर ही देगा
Advertisement