Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

England के खिलाफ Musheer Khan का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा, लगातार जड़ा तीसरा शतक

12:12 PM Jul 08, 2025 IST | Juhi Singh

मुंबई के युवा क्रिकेटर और सरफराज खान के छोटे भाई Musheer Khan इस वक्त इंग्लैंड की सरज़मीं पर कमाल कर रहे हैं। वो मुंबई की इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और उनका प्रदर्शन इतना जबरदस्त रहा है कि इंग्लिश गेंदबाज उनकी बल्लेबाज़ी के सामने पूरी तरह बेबस नजर आ रहे हैं। तीन मैच… और तीन शतक। जी हां, मुशीर खान ने लगातार तीन मुकाबलों में शतकों की हैट्रिक पूरी की है। यही नहीं, उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी ऐसा कमाल किया है कि हर कोई उनका मुरीद हो गया है। सबसे खास बात ये है कि पिछले साल एक गंभीर कार एक्सीडेंट में गर्दन में चोट लगने के बाद, कई लोगों को लगा था कि शायद अब उनकी वापसी आसान नहीं होगी। लेकिन मुशीर ने सबको गलत साबित करते हुए रेड बॉल क्रिकेट में धमाकेदार कमबैक किया है और अब इंग्लैंड में कहर बरपा रहे हैं।

Advertisement

मुशीर खान ने लॉफबोरो यूसीसीई टीम के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ते हुए 102 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 116 गेंदों का सामना किया, 14 चौके और 1 छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट रहा 87.93 यानि न सिर्फ टिके, बल्कि रन भी बनाए। 3 जुलाई को खेले गए मैच में उन्होंने सिर्फ बल्ले से नहीं, बल्कि गेंद से भी पूरी टीम को झकझोर दिया। बल्लेबाज़ी में 125 रन (127 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) वहीं गेंदबाज़ी में पहली पारी में 6 विकेट (38 रन देकर) दूसरी पारी में 4 विकेट (56 रन देकर) यानि एक ही मैच में शतक और 10 विकेट यह प्रदर्शन किसी भी खिलाड़ी के करियर को नया मुकाम दे सकता है। खास कर ऐसे योंग्सटर की।

इस दौरे की शुरुआत उन्होंने 30 जून को नॉटिंघमशर सेकंड इलेवन के खिलाफ की थी, जहां उन्होंने पहली पारी में 127 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके निकले और मुंबई की टीम ने 448 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए विपक्षी टीम को पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर समेट दिया। हालांकि मैच ड्रॉ रहा, लेकिन मुशीर ने इस मुकाबले से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

 

Advertisement
Next Article