अब्दुल ने निकाह में सिख भाइयों को थैंक्यू कहने के लिए पगड़ी पहनकर पेश की नई मिसाल
हाल ही में एक दिल छू देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पंजाब के गिदड़बाहा के अब्दुल हकीम ने अपने निकाह में पगड़ी पहनी है।
11:13 AM Mar 06, 2020 IST | Desk Team
हाल ही में एक दिल छू देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर पंजाब के गिदड़बाहा के अब्दुल हकीम ने अपने निकाह में पगड़ी पहनी है। पर ऐसा क्यों? तो बता दें कि अब्दुल ने सिख भाइयों को शुक्रिया कहने के लिए ये सबकुछ किया है। दरसअल कुछ दिनों पहले दिल्ली दंगों की आग में जली रही थी।
इस बीच सिख भाई ऐसे थे जिन्होंने मुस्लिमों को बचाया था और उन्हें पनाह और खाना देकर इंसानियत की एक खास मिसाल पेश करी थी। अब सिख भाइयों की इसी दरियादिली के लिए अब्दुल ने अपने निकाह पर पगड़ी पहनी और सभी के दिल में खास जगह बना ली है।
शादी 1 मार्च को हुई
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह निकाह 1 मार्च को हुआ था। इस बीच सिर्फ दूल्हे अब्दुल ने ही नहीं बल्कि उनके फतेहगगढ़ साहिब के पंजोली गांव में रहने वाले कुछ दोस्तों ने पगड़ी बांधी थी।
इस तस्वीर ने दिल जीत लिया
इस तस्वीर को Reshma Alam नाम के ट्विटर यूजर ने 5 मार्च यानी आज शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि गिदड़बाहा में यह निकाह हुआ। यहां पर दूल्हे ने दिल्ली दंगे में मुस्लिमों की सहायता करने वाले सिख भाइयों के आदर में पगड़ी पहनी है।
Advertisement
सभी मिलकर रहे
अब्दुल के ससुर यानी सलीम खान ने बताया है कि मेरा दामाद सांप्रदायिक सौहाद्र्र का संदेश दे रहा है और कोई एक सच्चे सिख की पहचान कोई सिर्फ पगड़ी नहीं,बल्कि उनकी गुरूसिखी भी है।
Advertisement