इस मुस्लिम शख्स ने बेटी के निकाह के कार्ड पर गणेश और राधा-कृष्ण बनवाए, लोगों ने की जमकर सराहना
देश की राजधानी में जहां एक तरफ साम्प्रदायिक दंगों की वजह से माहौल खराब है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से 60 किलोमीटर की दूरी पर मेरठ में एक नई मिसाल पेश की गई है। मेरठ के एक मुस्लिम शख्स
11:26 AM Feb 28, 2020 IST | Desk Team
देश की राजधानी में जहां एक तरफ साम्प्रदायिक दंगों की वजह से माहौल खराब है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से 60 किलोमीटर की दूरी पर मेरठ में एक नई मिसाल पेश की गई है। मेरठ के एक मुस्लिम शख्स ने भगवान गणेश और राधा-कृष्ण की तस्वीर अपनी बेटी के निकाह के कार्ड में छपवाई है। इस शख्स की जमकर तारीफ सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं।
मेरठ के हस्तिनापुर का यह मामला बताया जा रहा है। मोहम्मद सराफत हस्तिनापुर के रहने वाले हैं और उन्होंने हिंदुओं के भगवान गणेश जी और राधा-कृष्ण की तस्वीरें बेटी के निकाह के इन्विटेशन कार्ड पर लगवाई हैं। भगवान गणेश जी शादी के कार्ड में एक तरफ नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चांद मुबारक लिखा हुआ है।
4 मार्च को मोहम्मद सराफत की बेटी का निकाह होगा। बता दें कि दो तरह के निमंत्रण अपनी बेटी के निकाह के लिए सराफत ने बनाए हैं। जिस निमंत्रण पर गणेश जी की तस्वीर है वह हिंदू मेहमानों को दिया जाएगा। इसी कार्ड में राधा-कृष्ण अंदर गणेश जी के साथ बनवाए गए हैं। दूसरी तरफ चांद मुबारक का निमंत्रण कार्ड है जो मुसलमानों को दिया जाएगा।
सोशल मीडिया यूजर्स मोहम्मद सराफत के इस कदम से बहुत खुश हुए हैं और तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कार्ड को शेयर कर रहे हैं साथ ही कमेंट में लिख रहे हैं कि हमारे भारत की यही खूबसूरती है और कुछ लोग इसी से जलते हैं और देश को आग के हवाले कर देते हैं।
इससे पहले सोशल मीडिया पर सलीम नाम के एक शख्स की बेटी का निकाह कार्ड वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने भगवान राम की तस्वीर लगवाई थी। सलीम नाम का यह शख्स उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला है। हालांकि हिंदुओं की शादी का जैसे निमंत्रण कार्ड होता है वैसे ही उन्होंने छपवाया था। इस कार्ड में कलश बना था और दीपक जलते हुए दिखाई गए थे। कार्ड में आरती का कार्ड भी था और इस कार्ड की सोशल मीडिया पर लोगों ने बहुत सरहाना की थी।
Advertisement
Advertisement