CM Nitish Kumar के इफ्तार का मुस्लिम संगठनों ने किया बायकॉट, BJP ने की अपील
CM नीतीश के इफ्तार का मुस्लिम संगठनों ने किया बहिष्कार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी का मुस्लिम संगठन इमारत शरिया ने वक्फ विधेयक के समर्थन के विरोध में बहिष्कार किया है। संगठन का कहना है कि यह विधेयक मुसलमानों के आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन को बढ़ावा देगा। भाजपा ने मुस्लिम संगठनों से राजद से दूर रहने की अपील की है।
बिहार के एक प्रमुख मुस्लिम संगठन ने शनिवार को घोषणा की कि वह वक्फ विधेयक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन का विरोध कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने सीएम के ‘इफ्तार’ का निमंत्रण को ठुकरा दिया है। इमारत शरिया नामक संगठन ने कहा कि 23 मार्च को आधिकारिक इफ्तार में शामिल न होने का फैसला किया गया है।
इमारत शरिया ने क्या कहा ?
बिहार, झारखंड और ओडिशा में अनुयायियों का दावा करने वाली इमारत शरिया ने रविवार को मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित होने वाले इफ्तार के निमंत्रण के जवाब में पत्र की एक कॉपी शेयर की। पत्र में कहा गया है, “23 मार्च को आधिकारिक इफ्तार में शामिल न होने का फैसला किया गया है। यह निर्णय वक्फ विधेयक के प्रति आपके समर्थन को देखते हुए लिया गया है, जिससे मुसलमानों का आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ापन बढ़ने का खतरा है।” इमारत शरिया ने
इमारत शरिया ने आरोप लगाया, “आप एक धर्मनिरपेक्ष (धर्म विरोधी) शासन का वादा करके सत्ता में आए थे जिसमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। लेकिन भाजपा के साथ आपका गठबंधन और एक ऐसे कानून का समर्थन जो असंवैधानिक और अतार्किक है, आपकी घोषित प्रतिबद्धताओं के खिलाफ है।”
बीजेपी ने की अपील
अब भाजपा ने मुस्लिम संगठनों से राजद के करगुजारियों से दूर रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास और आपके सौहार्द के लिए सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, “यह बेहद निंदनीय है कि धार्मिक मुस्लिम संगठन इमारत शरिया सहित कई मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बहिष्कार किया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इसका प्रचार राजद द्वारा किया जा रहा है।”
Bihar दिवस पर BJP, JDU और RJD के नेताओं ने दी बिहार की जनता को शुभकामनाएं