मुथूट फाइनेंस ने एसएमई के लिए नई ऋण योजना शुरू की
NULL
12:33 PM Nov 25, 2017 IST | Desk Team
चेन्नई : मुथूट समूह की प्रमुख कंपनी मुथूट फाइनेंस ने एक नई ऋण योजना शुरू की है। यह योजना लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमई) को लक्ष्य कर पेश की गई है। इस योजना के तहत मुथूट फाइनेंस सोने के बदले 10 लाख रुपये तक का कर्ज 12 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराएगी। अभी यह कर्ज 14 से 15 प्रतिशत की ब्याज पर दिया जाता है। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक के.आर।
बिजिमॉन ने कहा, यह एक विशिष्ट पेशकश है, जिससे सभी वगो’ के ग्राहकों को फायदा होगा। कंपनी को जून, 2018 तक रूंचे ऋण में ग्राहक आधार बढ़कर 10 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है। अभी यह चार प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह ऋण कंपनी की 4,200 शाखाओं पर उपलब्ध होगा। कंपनी प्रतिदिन दो लाख ग्राहकों को सेवाएं देती है। तमिलनाडु में कंपनी के प्रबंधन के तहत 30 सितंबर, 2017 तक 4,804 करोड़ रुपये की परिसंपथियां थीं।
Advertisement
Advertisement