For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोगों को पसंद आया म्यू‍चुअल फंड में पैसे लगाने का ये तरीका, फरवरी किया जमकर निवेश

06:03 PM Mar 08, 2024 IST | Aastha Paswan
लोगों को पसंद आया म्यू‍चुअल फंड में पैसे लगाने का ये तरीका  फरवरी किया जमकर निवेश
Mutual Fund: कई लोग म्यूचुअल फंड में पैसा इंवेस्ट करते हैं। म्यूचुअल फंड हाउस अनुभवी निवेशकों और नए इनवेस्‍टर्स, दोनों के लिए एक सुलभ और अनुशासित निवेश विकल्प के रूप में SIP को बढ़ावा दे रहे हैं। फरवरी के महीने में लोगों ने खूब इंवेस्ट करते हैं।
Advertisement

फरवरी किया इतना निवेश की बन गया रिकॉर्ड

भारत में म्‍यूचुअल फंड (Mutual fund) में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्‍या लगातारcबढ़ रही है। म्‍यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेशकों को खूब भा रहा है. यही कारण है कि एसआईपी इनफ्लो (SIP Inflow) फरवरी 2024 में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और ₹19,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। पिछले महीने एसआईपी प्रवाह ₹19,187 करोड़  रहा जो जनवरी, 2024 के ₹18,838 करोड़ से उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी लगातार 36वां महीना है, जब इक्विटी इनफ्लो देखने को मिला है। AMFI के आंकड़ों बताते हैं कि फरवरी में इक्विटी इनफ्लो बढ़कर ₹26,703.06 करोड़ पर पहुंच चुका है। जबकि, जनवरी महीने में यह ₹21,749 करोड़ के स्तर पर था। खास बात ये है कि स्मॉल कैप और मिडकैप फंड्स में भी पिछले महीने तगड़ा निवेश आया, जबकि बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इन दोनों में रिस्क बढ़ने का खतरा नजर आ रहा है।

क्‍यों SIP आ रहा पसंद?

वित्तीय विशेषज्ञ एसआईपी इनफ्लो में इस उछाल के कई कारण मानते हैं. दीर्घकालिक धन सृजन के बारे में बढ़ती जागरूकता, एसआईपी के माध्यम से निवेश में आसानी और शेयर बाजार के बारे में लोगों के बदलते नजरिए के कारण इनफ्लो लगातार बढ रहा है। म्यूचुअल फंड हाउस भी अनुभवी निवेशकों और नए इनवेस्‍टर्स, दोनों के लिए एक सुलभ और अनुशासित निवेश विकल्प के रूप में एसआईपी को बढ़ावा दे रहे हैं।

निवेशकों ने कहां कितना डाला पैसा

पिछले महीने फरवरी में ओपन-एंडेड इक्विटी फंड्स में निवेश 26,865.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं फिक्स्ड इनकम सेगमेंट में बात करें तो डेट फंडों में जनवरी में 76,469 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में फरवरी में 63,809 करोड़ रुपये का ही निवेश आया। इसके अलावा कॉरपोरेट बॉन्ड कैटेगरी में भी 3,029 करोड़ रुपये का निवेश आया। कम अवधि वाले फंडों से 4100 करोड़ रुपये की निकासी हुई और फ्लोटर फंड्स से 3610 करोड़ रुपये की निकासी हुई। ओवरऑल बात करें तो ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीमों में पिछले महीने 1.19 लाख करोड़ रुपये का नेट निवेश आया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×