मुजफ्फरपुर केस : स्पेशल जज की छुट्टी के कारण ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों की सजा पर टली सुनवाई
ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों के सजा पर फैसला आना था। लेकिन स्पेशल जज की छुट्टी के चलते सुनवाई टल गई है।
07:33 AM Jan 28, 2020 IST | Desk Team
बिहार के मुजफ्फरपुर में बहुचर्चित बालिका गृहकांड पर दिल्ली स्थित साकेत विशेष पॉक्सो कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टल गयी है। आज होने वाली सुनवाई में ब्रजेश ठाकुर समेत 19 दोषियों के सजा पर फैसला आना था। लेकिन स्पेशल जज की छुट्टी के चलते सुनवाई टल गई है।
इस कांड के सभी आरोपी अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। बता दें मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न मामले में करीब सात महीने की नियमित सुनवाई के बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बीते 20 जनवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पॉक्सो कानून के तहत गंभीर लैंगिक हमले व गैंगरेप में आरोपियों को दोषी ठहराया गया था।
इससे पहले भी दोषियों के सजा की सुनवाई के लिए तारीख तय की गयी थी लेकिन किन्हीं कारणों से फैसला टल गया था। तिहाड़ जेल में बंद इन आरोपियों पर रेप, यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी, नाबालिगों को नशा देने, समेत अनेक शिकायत दर्ज है।
Advertisement
Advertisement