Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेरे बच्चों को बहुत पसंद आया, अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के बाद JD Vance ने गेस्ट बुक में लिखा अनुभव

अक्षरधाम मंदिर में बच्चों के साथ दर्शन कर वेंस परिवार ने जताया आभार

05:29 AM Apr 22, 2025 IST | Neha Singh

अक्षरधाम मंदिर में बच्चों के साथ दर्शन कर वेंस परिवार ने जताया आभार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार संग दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। उन्होंने अतिथि पुस्तिका में लिखा कि उनके बच्चों को मंदिर बहुत पसंद आया और भारत की मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद दिया। वेंस परिवार को मंदिर की ओर से उपहार भी दिए गए।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ 21 अप्रैल को भारत के दौरे पर आए हैं। उन्होंने बीते सोमवार शाम को परिवार संग दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। वेंस और उनका परिवार लगभग चार घंटे तक अक्षरधाम मंदिर में रहा। वेंस का मंदिर जाना इसलिए भी खास था क्योंकि उनकी पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की हैं और भारत दौरे पर आए उनके तीनों बच्चों ने भारतीय परिधान भी पहने थे। मंदिर के बाहर खिंचवाई फोटो में वेंस परिवार को माला पहने देखा गया। मंदिर में उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ, जिसके बाद उन्होंने मंदिर में दर्शन किए।

जेडी वेंस के बच्चों को पसंद आया मंदिर

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने मंदिर में दर्शन का अनुभव भी बताया। उन्होंने अतिथि पुस्तिका में लिखा, इस खूबसूरत जगह पर मुझे और मेरे परिवार का स्वागत करने लिए आप सभी की मेहमाननवाजी का मैं शुक्रिया अदा करता हूं। भारत को इस बात का बहुत बड़ा श्रेय जाता है कि आपने बहुत ही सुंदर मंदिर बनाया है। खासतौर पर, मेरे बच्चों को यह बहुत पसंद आया है। भगवान की कृपा बनी रहे। बता दें अक्षरधाम मंदिर की ओर से  वेंस परिवार को लकड़ी का नक्काशीदार हाथी, अक्षरधाम मंदिर का मॉडल और बच्चों की किताबें उपहार में दी गई हैं।

उपराष्ट्रपति को पसंद आई मंदिर की नक्काशी

मंदिर की स्वयंसेवक मीरा सोंडागर ने बताया कि उपराष्ट्रपति को गजेंद्र पीठ खास तौर पर पसंद आई। वे इसकी जटिल नक्काशी से बहुत प्रभावित हुए। गजेंद्र पीठ पर हाथियों की नक्काशी की गई है, जो शक्ति और बुद्धि का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “उन्हें पूरे अक्षरधाम का दौरा कराया गया और वे इस अनुभव से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने (वेंस) कहा कि यहां आकर उन्हें शांति मिली।”

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने किए थे दर्शन

जेडी वेंस से पहले ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी पिछले वर्ष अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए थे। सभी अतिथी भारतीय संस्कृति से जुड़ने के लिए यहां के मंदिरों में दर्शन करना पसंद करते हैं। 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस से मिले PM नरेंद्र मोदी, स्वच्छ ऊर्जा पर की चर्चा

Advertisement
Advertisement
Next Article