Yasin Malik Wife : 'मेरा पति जम्मू-कश्मीर में बहाल करा सकता है शांति', जेल में बंद यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी से और क्या कहा?
Yasin Malik News: जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर पति को जेल से रिहा करवाने की गुजारिश की है।
Jammu Kashmir News : जेल में बंद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को छुड़वाने के लिए उनकी पत्नी ने राहुल गांधी से संपर्क साधा है। पाकिस्तान कैबिनेट की सदस्य रहीं मुशाल हुसैन मलिक ने राहुल को पत्र लिखकर कहा है कि वो लोकसभा में यासीन का मुद्दा उठाएं। मुशाल ने कहा कि उसका पति जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने में अहम भूमिका निभा सकता है। उसने अपने पत्र में ‘तीन दशक पुराने राजद्रोह मामले में मलिक के खिलाफ जारी केस की ओर राहुल का ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने उसे मौत की सजा देने की अपील की है।
NIA ने की है यासीन को फांसी देने की अपील
कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक आतंकवादी वित्त पोषण से जुड़े मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एनआईए द्वारा दायर याचिका पर खुद बहस कर रहा है। एनआईए ने मामले में मलिक को फांसी देने का अनुरोध किया है। एनआईए ने वर्ष 2017 के मामले में मलिक समेत कई लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र पेश किया था।
निचली अदालत ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा
बता दें, वर्ष 2022 में निचली अदालत ने मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। मुशाल ने कहा कि मलिक जेल में अमानवीय व्यवहार के विरोध में दो नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह उस शख्स (यासीन) की जिंदगी को खतरे में डाल देगी।
भाजपा सरकार पर प्रताड़ित करने का आरोप
मुशाल का आरोप है कि भाजपा सरकार वर्ष 2019 से मलिक को अकल्पनीय तरीकों से प्रताड़ित कर रही है। उसने कहा कि मलिक पर 35 साल पुराने मामले में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का केस चलाया जा रहा। अब एनआईए उसके विरुद्ध दर्ज मनगढ़ंत मामलों में मौत की सजा की मांग कर रहा है। बुशरा ने कहा कि मैं राहुल गांधी से आग्रह करती हूं कि आप संसद में अपने उच्च नैतिक और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यासीन के मामले पर चर्चा शुरू करें, जो जम्मू-कश्मीर में ‘दिखावटी’ नहीं, बल्कि वास्तविक शांति कायम करने का माध्यम बन सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।