टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Myanmar: पिछले ग्यारह महीनों में म्यांमार में सड़क हादसों में हुई 54 लोगों की मौत, 252 घायल

म्यांमार के यांगून-मांडले राजमार्ग पर 2022 के पहले 11 महीनों में 152 यातायात दुर्घटनाओं में 54 लोगों की मौत हुई है और 252 अन्य घायल हुए हैं।

01:50 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team

म्यांमार के यांगून-मांडले राजमार्ग पर 2022 के पहले 11 महीनों में 152 यातायात दुर्घटनाओं में 54 लोगों की मौत हुई है और 252 अन्य घायल हुए हैं।

म्यांमार में पिछले कई महीनों से सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे थे । आपकों बता दें कि यह हादसा यांगून मांडले राजमार्ग पर घटित हो रहे थे। अमुमान 11 महीनों में 54 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई थी और 252 अन्य पूर्ण रूप से घायल हुए है। 
मिली जानकारी के मुताबिक  इस साल जनवरी से नवंबर के बीच हुए 152 ट्रैफिक हादसों में जनवरी में नौ, फरवरी में 20, मार्च में 15, अप्रैल में 13, मई में 15, जून में 12, जुलाई में 15, अगस्त में 13, सितंबर में 11, अक्टूबर में 19 और नवंबर में 10 हादसे हुए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के वाणिज्यिक केंद्र यांगून और मांडले के दूसरे सबसे बड़े शहर को जोड़ने वाले 587 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का उद्घाटन दिसंबर 2010 में किया गया था। म्यांमार में सड़क हादसों के लिए ज्यादातर तेज गति, लापरवाही से गाड़ी चलाने और नींद में गाड़ी चलाने जैसी मानवीय गलतियों को जि़म्मेदार ठहराया जाता है। पिछले साल, म्यांमार में 6,420 यातायात दुर्घटनाओं में 3,000 से अधिक लोग मारे गए और 8,000 से अधिक लोग घायल हुए।
Advertisement
Advertisement
Next Article