For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Myanmar-Thailand Earthquake: PM Modi ने जताई चिंता, कहा-भारत मदद के लिए तैयार

मेघालय, कोलकाता और इंफाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए

09:51 AM Mar 28, 2025 IST | Himanshu Negi

मेघालय, कोलकाता और इंफाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए

myanmar thailand earthquake  pm modi ने जताई चिंता  कहा भारत मदद के लिए तैयार

म्यांमार और थाईलैंड में आए महाभूकंप ने पूरी दुनिया हिला दी है। बता दें कि दोपहर 12 बजे रिएक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। इस भूकंप से कई इमारतें भर-भराकर गिर गई और कई लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही है। 7.7 तीव्रता से आए भूकंप के बाद थाईलैंड के पीएम शिनवात्रा ने बैंकॉक में इमरजेंसी की घोषणा कर दी है और निवासियों से ऊंची इमारतों से बाहर निकलने को कहा, जिससे बाद के झटकों से बचा जा सके। इस महाभूकंप के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। pm मोदी ने चिंता जताते हुए कहा कि भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है साथ ही अधिकारियों को भी तैयार रहने के लिए निर्देश दिए है।

कई देशों में लगे भूकंप के झटके

म्यांमार और थाईलैंड में आई इस तबाही के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद लोगों में दहशत बैठ गई। कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बता दें कि म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद भारत, बांग्लादेश, चीन और लाओस में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेकिन भूकंप ने सबसे ज्यादा तबाही थाइलैंड और म्यांमार में मचाई है।

मेघालय, कोलकाता और इंफाल में भूकंप के झटके

भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है बता दे कि नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार, मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप दोपहर 1.03 बजे आया जिसकी गहराई 5 किलोमीटर दर्ज की गई। कोलकाता और इंफाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है लेकिन भारत में आए भूकंप से कोई जान-माल का नुकसाना नहीं हुआ है।

म्यांमार और थाईलैंड में तबाही

म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप ने तबाही मचा दी है। हर जगह लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे, बड़ी बड़ी इमारतें भर-भराकर गिरने लगी, इरावजी नदी पर बना बड़ा पुल भी नदी में डूब गया और म्यांमार की राजधानी नेपिडो में सड़कों फटने लगी और सड़कों में दरार आ गई। बता दें कि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार धरती के 10 किलोमीटर के अंदर भूकंप का केंद्र था।

Thailand-Myanmar में भूकंप ने मचाई तबाही, 100 से ज्यादा की मौत, मलबे में फंसे सैंकड़ो लोग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×