तबरेज शम्सी ने मैदान में दिखाया जादू, जेब से रूमाल निकालकर बना दी छड़ी, देखें वीडियो
साउथ अफ्रीका में मजांसी टी20 सुपर लीग खेली जा रही है। क्रिकेट फैन्स को टी20 क्रिकेट की यह लीग बहुत पसंद आ रही है। मजांसी टी20 सुपर लीग का एक मैच बीते बुधवार को खेला गया।
08:55 AM Dec 05, 2019 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका में मजांसी टी20 सुपर लीग खेली जा रही है। क्रिकेट फैन्स को टी20 क्रिकेट की यह लीग बहुत पसंद आ रही है। मजांसी टी20 सुपर लीग का एक मैच बीते बुधवार को खेला गया। इस मैच में कुछ ऐसा हो गया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल ऐसा कुछ हुआ जो क्रिकेट मैदान पर देखा नहीं जाता है।
Advertisement
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाज तबरेज शम्सी ने बल्लेबाज विहाब लुबे को अपने ओवर में आउट किया तो उन्होंने हमेशा की तरह इस बार भी जश्न कुछ अलग तरीके से मनाया। शम्सी ने जैसे ही लुबे को आउट किया तो उन्होंने जश्न मानने के लिए लाल रंग का रूमाल अपनी जेेब से निकाला और उस रूमाल को छड़ी में बना दिया।
मजांसी सुपर लीग ने अपने ट्विटर अकांउट पर तबरेज शम्सी का यह जादू वाला वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, विकेट!शम्सी की ओर से थोड़ा सा जादू भी।
बीते बुधवार को पार्ल रॉक्स और डरबन हीट के बीच मजांसी टी20 सुपर लीग का मैच खेला गया। इस मैच के दौरान शम्सी ने यह मजेदार जादू किया। इस टूर्नामेंट में पार्ल रॉक्स की टीम में शम्सी खेल रहे हैं। इस मैच में पार्ल रॉक्स को डरबन हीट ने हरा दिया।
पार्ल रॉक्स ने डरबन हीट को 197 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में डरबन हीट ने 7 गेंद रहते हुए ही इसे हासिल कर लिया। इंटरनेशनल कैरियर में तबरेज शम्सी ने अब तक दो टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 6, 19 और 12 विकेट अपने नाम पर किए हैं।
Advertisement