टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने मजांसी सुपर लीग के दौरान चोटिल बल्लेबाज को रन आउट करने का मौका गंवाया, देखें वीडियो

मजांसी सुपर लीग एमएसएल साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मैच में खेल भावना का वाकया देखने को मिला जिसके बाद एक बार फिर से यह सिद्ध हो गया की क्रिकेट

09:18 AM Dec 11, 2019 IST | Desk Team

मजांसी सुपर लीग एमएसएल साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मैच में खेल भावना का वाकया देखने को मिला जिसके बाद एक बार फिर से यह सिद्ध हो गया की क्रिकेट

मजांसी सुपर लीग एमएसएल साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मैच में खेल भावना का वाकया देखने को मिला जिसके बाद एक बार फिर से यह सिद्ध हो गया की क्रिकेट खेल जेंटलमैन खेल है। हालांकि यह वाकया आजतक पहले कभी क्रिकेट मैदान पर देखने को नहीं मिला है। 
Advertisement
बीते रविवार को इस टूर्नामेंट में पार्ल रॉक्स और नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के बीच में मैच खेला गया। इस मैच के दौरान एक आसान सा रनआउट इसुरु उडाना ने नहीं किया। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने उनकी खूब तारीफ की। श्रीलंका के गेंदबाज इसुरु उडाना ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर चोटिल बल्लेबाज को आउट नहीं किया और यह उन्होंने जान कर किया। 
नेल्सन मंडेला बे जायंट्स बल्लेबाजी कर रही थी तभी यह वाकया हुआ। मंडेला बे जायंट्स लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और उनकी पारी के 19वें ओवर में कुन और मार्को मराइस क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम को 24 रन की जरूर थी आखिरी 8 गेंदों में। इसी दौरान बड़ा शॉट कुन खेलना चाहते थे। लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज मराइस को गेंद लग गई। 
मराइस को गेंद जैसे लग गई वह मैदान पर गिर गए और उडाना के पास गेंद चली गई। मराइस को रनआउट करने का उडाना के पास मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उडाना ने मराइस को आउट नहीं किया बल्कि वापस खड़े होने का मौका दे दिया। अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर मराइस ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद भी नेल्सन मंडेला बे जायंट्स को 12 रनों से हार गए। 

इस टूर्नामेंट में टॉप पर पार्ल रॉक्स चल रही है। साथ ही फाइनल में जगह भी टीम ने बना ली है। 16 दिसंबर को टूर्नामेंट का फनाइल मैच है। श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर उडाना ने साल 2009 से लेकर श्रीलंका के लिए 15 वनडे मैच और 27 टी20 मैच खेले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 35 विकेट ले चुके हैं।  
Advertisement
Next Article