Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

उ.कोरिया को मिला चीन का साथ, बोला धमकाना बंद करे अमेरिका

NULL

01:51 PM Sep 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

वाशिंगटन : अमेरिका में चीन के राजदूत कुई टियानकई ने आज कहा कि वाशिंगटन को उत्तर कोरिया को धमकी देना बंद करना चाहिए। यहां चीनी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्री टियानकई ने कहा कि उत्तर कोरिया के मामले पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने और विभिन्न देशों को एकजुट करने के लिए अमेरिका लगातार उत्तर कोरिया को धमकी दे रहा है।

Advertisement

चीनी राजदूत ने कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया को धमकी देना बंद करना चाहिए। श्री टियानकई ने कहा कि इस मामले का समाधान बातचीत के माध्यम से ही निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका को प्रभावी तरीके खोजने के लिए काम करना चाहिए। इससे पहले उत्तर कोरिया ने कल एक बार फिर जापान के ऊपर से मिसाइल का परीक्षण किया।

अमेरिका के बराबर सैन्य ताकत हासिल करने के करीब : किम

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने आज अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि सैन्य ताकत के लिहाज से वह लगभग अमेरिका के बराबर पहुंच गया है और वह उथर कोरिया को आंख दिखाने की कोशिश ना करे। साथ ही किम ने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प लिया।

परमाणु हथियारों का निर्माण लगभग पूरा

किम ने कहा कि देश व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद भी परमाणु हथियारों का निर्माण लगभग पूरा कर चुका है। उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों से कहा कि वह इस लक्ष्य को हासिल करने के प्रयास करें और अमेरिका पर जवाबी हमला करने के लिए एक ऐसी परमाणु क्षमता का निर्माण करें जिससे वह कभी उबर न पाए।

एजेंसी ने किम के हवाले से कहा, पूरे विश्व ने माना है कि संयुक्त राष्ट्र के तमाम प्रतिबंधों के बाद भी हमने ये सभी उपलब्धियां हासिल की हैं। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने आज किम के हवाले से एक बयान में यह बात कही। यह बयान अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सेनाओं के प्योंगयांग से किए एक और मिसाइल प्रक्षेपण करने का पता लगाने के एक दिन बाद आया है।

इस मिसाइल ने करीब 3,700 किलोमीटर की दूरी तय की और उत्तरी प्रशांत सागर में गिरने से पहले जापान के रूपर से होकर गुजरी। अभी तक जिन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया है, उनमें से इस मिसाइल ने जमीन के रूपर से सर्वाधिक दूरी तय की थी। उत्तर कोरिया ने 29 अगस्त को मध्यम दूरी वाली हवासोंग-12 मिसाइल का परीक्षण करने की पुष्टि भी की थी, जो जापान के मुख्य द्वीपसमूहों के रूपर से होकर गुजरी थी।

केसीएनए ने कहा कि किम प्रक्षेपण को लेकर बेहद संतुष्ट हैं और उन्होंने मिसाइल की युद्ध क्षमता एवं विश्वसनीयता तथा उसकी क्षमता बढ़ाने के प्रयासों की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अंग्रेजी संस्करण में सीध तौर पर यह बात नहीं कही गई, लेकिन कोरियाई संस्करण में कहा गया कि किम ने मिसाइल को पूरी तरह तैयार बताया और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बाद भी अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प लिया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ताजा मिसाइल प्रक्षेपण के जरिए उत्तर कोरिया पर क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा भंग करने का आरोप लगाया और कहा कि उसके परमाणु एवं मिसाइल परीक्षण विश्वभर में गंभीर सुरक्षा चिंताओं का कारण है और संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्यों के लिए खतरा हैं।

Advertisement
Next Article