W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Naagin 7 Promo Launched: Naagin 7 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, जानें किस दिन से देख पाएंगे शो?

01:38 PM Nov 27, 2025 IST | Anjali Dahiya
naagin 7 promo launched  naagin 7 का नया प्रोमो हुआ रिलीज  जानें किस दिन से देख पाएंगे शो
Naagin 7 Promo Launched( Source: Social Media)

Naagin 7 Promo Launched: एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन के 7वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नया सीजन जबरदस्त ड्रामे से भरपूर बताया जा रहा है, फिलहाल फैंस में इस शो को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर है। इन सबके बीच मेकप्स ने नागिन 7 का नया प्रोमो जारी कर दिया है। इसी के साथ फैंस ये जानने के लिए बेकरार हो गए हैं कि नागिन शो कब स्टार्ट होगा।

Advertisement

Naagin 7 Promo Launched: नागिन 7 की रिलीज़ की रिलीज़ डेट से उठा पर्दा

Naagin 7 Promo Launched
Naagin 7 Promo Launched( Source: Social Media)

जिसका बहुत इंतज़ार था, Naagin 7 की रिलीज़ डेट आ ही गई। कलर्स टीवी ने बुधवार को अनाउंस किया कि हिट सुपरनैचुरल फ्रैंचाइज़ का लेटेस्ट सीज़न 27 दिसंबर, 2025 को प्रीमियर होगा। चैनल ने एक नए प्रोमो के साथ तारीख का खुलासा करते हुए लिखा, "आपका हुकुम सराहों पर! तैयार हो जाएं देखें नागिन की नई दास्तान! देखिए #नागिन, 27 दिसंबर से, शनिवार-रविवार रात 8 बजे, सिर्फ #कलर्स और @jiohotstar पर।"

Advertisement

करण कुंद्रा- ईशा सिंह आये नज़र

Naagin 7 Promo Launched( Source: Social Media)
Naagin 7 Promo Launched( Source: Social Media)

Naagin 7  के प्रोमो में करण कुंद्रा दिखते हैं और वह कहते हैं कि तबाही की शुरुआत हो चुकी है। इसके बाद ईशा सिंह, प्रियंका से कहती है कि ये नाग मंदिर है और कहते हैं कि यहां पर इच्छाधारी नाग और नागिन मिलते हैं। इसके बाद प्रियंका कहती है कि कुछ तो है जो मुझे अपनी ओर बुला रहा है। इसके बाद उससे कोई कहता है कि दुनिया को तबाही से बचाने के लिए चुनी गई हो तुम। फिर प्रियंका को नागिन बनते हुए दिखाया जाता है। प्रोमो काफी जबरदस्त है और इसमें इस बार ड्रैगन भी दिखेंगे।

Advertisement

Also Read: Dharmendra के निधन के बाद Hema Malini का पहला पोस्ट, कहा- ‘जिंदगी भर खलेगी उनकी कमी…’

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×