Naagin 7 से Vivian Dsena की होगी धमाकेदार वापसी? इस किरदार में आएंगे नज़र, मिला बड़ा हिंट
Naagin 7: एकता कपूर का पॉपुलर शो नागिन 7 काफी समय से चर्चा में है। शो की कास्टिंग को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि एकता अबकी बार लीड रोल के लिए किसे चुनने वाली हैं। हर बार एकता कपूर Naagin 7 को लेकर ये कहती हैं कि जल्द ही Naagin 7 आएगा। लेकिन वो तारीख अनॉउंस नहीं करती हैं। लेकिन अब लगता है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के बाद एकता कपूर Naagin 7 के वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज उनका विवियन डीसेना के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Naagin 7 में वैम्पायर का रोल निभाएंगे विवियन डीसेना?
वायरल हो रहे इस वीडियो को टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में विवियन डीसेना नजर आ रहे हैं तो वहीं एकता कपूर वीडियो बना रही हैं और वह पीछे से कह रही हैं, 'हम क्या करने वाले हैं? हम सांंपों के साथ कुछ करने वाले हैं?' जिस पर विवियन अपनी गर्दन हिलाकर ना में जवाब देते हैं, फिर एकता कपूर पूछती हैं कि शायद बैट्स के साथ कुछ करने वाले हैं? इस पर विवियन रिएक्ट करते हुए कहते हैं, 'हां थोड़ा-थोड़ा नजदीक है इसके.' विवियन डीसेना और एकता कपूर के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं। कुछ लोग तो यह भी प्रिडिक्ट कर रहे हैं कि वह 'नागिन 7' में 'वैम्पायर' बनकर वापसी करने वाले हैं।
फैंस ने जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट
विवियन डीसेन एक पॉपुलर फेस हैं और बिग बॉस 18 के बाद उन्होंने कोई नया शो नहीं किया है। उनके फैंस भी उन्हें किसी फिक्शन टीवी शो में देखने का इंतजार कर रहे हैं। अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है, तो नागिन 7 में विवियन और ईशा की नई जोड़ी को देखना वाकई दिलचस्प होगा।
प्रियंका और विवियन की बनेगी जोड़ी?
प्रियंका भी कलर्स का ही फेस हैं और उन्होंने ‘बिग बॉस’ के अलावा ‘उडारियां’ में भी काम किया है। इन शोज की कामयाबी के बाद प्रियंका चाहर चौधरी को कलर्स का ये शो भी मिल सकता है। अब सब कुछ जैसा तय हुआ है उस मुताबिक चलता है तो जल्द ही प्रियंका चाहर चौधरी और विवियन डीसेना स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक ‘नागिन 7’ के लिए किसी को लॉक करनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
लोगों के कमेंट्स हुए वायरल
रिपोर्ट्स के मुताबिक विवियन डीसेना और एकता कपूर के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'विवियन वैम्पायर बनकर वापसी करेगा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'विवियन किस शो में आएगा नागिन 7 या फिर प्यार की ये एक कहानी 2 में.'
पिछले सीजन कौन बनी थी नागिन
एकता कपूर के शो नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश नजर आई थी और उन्होंने सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल के साथ स्क्रीन शेयर किया था. नागिन 6, 12 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ था और 9 जुलाई, 2023 तक चला था।
शो का प्रोमो कब आएगा?
टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शो का प्रोमो जल्दी ही रिलीज किया जाएगा, टीवी इंडस्ट्री में प्रियंका का ये कदम उनके करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। अभी तक मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, अदा खान, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, सुरभि चंदना, तेजस्वी प्रकाश और महक चहल जैसी अभिनेत्रियां शो में नागिन की भूमिका निभा चुकी हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशा सातवें सीजन में नागिन के रूप में अपनी छाप छोड़ पाती हैं या नहीं।
Also Read: Farhan Akhtar 120 Bahadur: 120 बहादुर ऐसी कहानी जिसने छुड़ा दिए दुश्मनों के छक्के