+

नब किशोर दास हत्याकांड: भाजपा ने CBI जांच व कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने एक पुलिसकर्मी द्वारा ओडिशा के मंत्री नब किशोर दास की हत्या की सीबीआई जांच की सोमवार को मांग की ताकि इसके पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके।
नब किशोर दास हत्याकांड: भाजपा ने CBI जांच व कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने एक पुलिसकर्मी द्वारा ओडिशा के मंत्री नब किशोर दास की हत्या की सीबीआई जांच की सोमवार को मांग की ताकि इसके पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके। वहीं राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के चरमराने का दावा करते हुए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस्तीफा मांगा। दास का रविवार को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें ब्रजराजनगर में एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने गोली मार दी थी, जहां वह एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। माना जा रहा है कि एएसआई मानसिक विकार से पीड़ित है।
नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे संदेह है कि मंत्री की हत्या एक साजिश का हिस्सा है क्योंकि आरोपी एएसआई गोपाल दास को मंत्री की हत्या के एक दिन पहले ही सर्विस रिवाल्वर जारी किया गया था।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि बल का एक कर्मचारी आरोपी है, इसलिए राज्य पुलिस इस घटना की जांच नहीं कर सकती है। मिश्रा ने यह भी जानना चाहा कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मी को पिस्तौल क्यों जारी की गई।अपराध शाखा की जांच से सच सामने नहीं आने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले की समुचित जांच कर सकता है।
मिश्रा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अगर मंत्री की हत्या के पीछे का सच सामने लाना चाहते हैं तो उन्हें अनिवार्य रूप से सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए।’’ उन्होंने घटना में प्रभावशाली व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने का संदेह जताया। एक अन्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें राज्य की ‘‘बिगड़ती’’ कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा ने कहा, “क्या राज्य में कोई कानून-व्यवस्था है? दिनदहाड़े एक मंत्री की एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी। कालाहांडी शिक्षिका हत्याकांड के एक आरोपी की रहस्यमय परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई।”
सलूजा ने कहा कि जब मंत्री ही सड़क पर सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों कि क्या स्थिति होगी। कांग्रेस के एक अन्य विधायक सुरेश राउत्रे ने दास की हत्या की निष्पक्ष पड़ताल के लिये न्यायिक जांच की मांग की। इस बीच, ब्रजराजनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार स्वैन ने मंत्री की हत्या के मामले में एएसआई गोपाल दास के खिलाफ औपचारिक शिकायत की है। प्राथमिकी में दावा किया गया है कि दास ने अपनी सरकारी पिस्तौल से मंत्री की हत्या के इरादे से बेहद करीब से गोली मारी थी।


facebook twitter instagram