शोबिता संग अफेयर की खबरों के बीच बोले नागा चैतन्य, “मुझे उम्मीद है लोग मेरे..”
लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में लगे नागा एक मीडिया हाउस से अपने पर्सनल लाइफ पर भी बात की। इस दौरान एक्टर अपने अफेयर के खबरों पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की। आपका बता दें कि पिछले साल नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए।
साउथ एक्टर नागा चैतन्य
बॉलीवुड में फिल्म लाल सिंह चड्ढा से डेब्यू कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म से नागा
के कैरेक्टर से लोगों को इंट्रोड्यूस कराया गया है। नागा फिल्म को लेकर काफी
उत्साहित है और इसके प्रमोशन में लगे हुए है। लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में लगे
नागा एक मीडिया हाउस से अपने पर्सनल लाइफ पर भी बात की। इस दौरान एक्टर अपने अफेयर
के खबरों पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की। आपका बता दें कि पिछले साल नागा चैतन्य और
समांथा रुथ प्रभु एक दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए।
मुझे उम्मीद है
लोग मेरे काम के बारे में बात करेंगे-नागा
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू
में नागा चैतन्य ने बोला कि वो उम्मीद करते है कि लोग उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे
में बातें करें। नागा ने इंटरव्यू में कहा “मेरी फिल्मों से ज्यादा लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हैं।
यह बेहद दुख की बात है लेकिन अभी समय ऐसा ही है और कुछ मीडिया सेक्शन भी इसी तरह
की रिपोर्ट करना पसंद कर रहे हैं। हर किसी के अपने अलग रास्ते होते हैं। हालांकि, एक एक्टर के तौर
पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हार्ड वर्क करता रहूं। एक न एक दिन मेरी मेहनत का
फल मुझे मिलेगा।”
नागा ने आगे इंटरव्यू में
कहा कि “मैं एक पॉजीटिव घबराहट महसूस कर रहा हूं। मैं इस बारे में पॉजिटिव
रहना चाहता हूं। 11 अगस्त के बाद से शायद मेरे लिए चीजें बदल जाएं और मुझे उम्मीद
है कि लोग मुझे पसंद करेंगे। साथ ही वो मेरे काम के बारे में भी बात करना शुरू कर
देंगे।
11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा
बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर और मोना सिंह
अहम किरदार में दिखाइ देंगे। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन, किरण राव और वायाकॉम 18 ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के ट्रेलर को
दर्शकों को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।