Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नगर निगम चुनाव दिसंबर माह में

NULL

02:40 PM Sep 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का बुधवार को लुधियाना दौरा रद्द होने के बाद उनकी जगह पर महानगर के विकास संबंधी घोषणाओं के लिए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे तथा लुधियाना में अगले पांच साल होने वाले विकास के लिए 3568 करोड खर्च करने का ऐलान किया। यह राशी जगराओं पुल के एक हिस्से के पुर्ननिर्माण,ख्रूके हुए व नए विकास कार्यों, स्पोर्टस पार्क, डा. अंबेदकर भवन, नए गर्वमेंट कालेज, सुआ रोड, स्लाटर हाउस, शिवाजी नगर नाले ढकने के प्रोजेक्ट, स्विमिंग पूल, एगिजीबिशन सैंटर, फायर विंग, फोक्ल प्वाइंट के उत्थान, सीटीपी, एसटीपी इत्यादि पर ख्खर्च की जाएगी।

इसके अलावा पंजाब के नहरी पानी को पीने योगय करवाने के लिए प्रोजेक्ट का ऐलान किया। जिसमें लुधियाना से सिधवां या सरहिंद कनाल को सर्वे के बाद चयनित किया जाएगा। सिद्वू ने इन घोषणाओं को लुधियाना की एक बडी प्राप्ति बताया तथा प्रेस कांफ्रेंस में इसका सेहरा बार-बार स्थानीय पार्टी विधायकों को दिया। इस मौके पर सिद्धू ने नगर निगमों के चुनाव गुरदासपुर लोकसभा के उपचुनाव के बाद दिसंबर माह में करवाने की बात कही।

इससे पूर्व सिद्धू ने जगराओं पुल के एक हिस्से के पुर्ननिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसके बाद स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की बदतर कारगुजारी के कारण आज पंजाब विकास व हर फ्रंट पर पीछे चला गया तथा पूर्व सरकार ने जमकर अनियमितताएं बरती। जब विपक्ष विशेषकर अकाली दल द्वारा कांगे्रेस सरकार पर ही कुछ न करने व वायदो से पीछे हटने के आरोपों बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि आपने दस साल तक पंजाब का बेडा गर्क किया हमें दस महीने तो काम करने दो।

जब पत्रकारों ने पूर्व सरकार द्वारा बरती अनियमिताताओं की जांच बारे पूछा तो भी सिद्धू ने कहा कि हम पहले काम करके दिखाएंगे फिर एक साल बाद आप सरकार का मूल्यांकन करना। लेकिन जब सिद्धू से उनके साथ बैठे पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड द्वारा पूर्व सरकार के समय विधानसभा में गेहूं घौटाले का उठाने व कांगे्रस सरकार बनने पर जांच करवाने के ऐलान की बात पूछी तो सिद्धू ने इसका जवाब खुद देने की बजाये कहा कि इसका जवाब भी जाखड साहिब ही देंगे और माइक उनकी ओर कर दिया। जाखड ने कहा कि इस मामले में आडिट चल रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में एमपी रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक राकेश पंाडे, सुरेंद्र डावर, भारत भूषण आशु, संजय तलवाड, अमरजीत सिंह ट्क्किा, विपन विनायक, गुरप्रीत गोगी, जोगिंदर सिंह जंगी आदि भी उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article