टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

धर्मनगरी में आम लोगों के लिए खुला 'नगर वन'

75 वां आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित 75 शहरों में पौधारोपण अभियान के अर्तगत हरिद्वार में आयोजित पौधारोपण में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और वन, तकनीकी, शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन विभाग मंत्री उत्तराखंड सरकार, सुबोध उनियाल ने सहभाग किया।

05:38 PM Jul 08, 2022 IST | Desk Team

75 वां आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित 75 शहरों में पौधारोपण अभियान के अर्तगत हरिद्वार में आयोजित पौधारोपण में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और वन, तकनीकी, शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन विभाग मंत्री उत्तराखंड सरकार, सुबोध उनियाल ने सहभाग किया।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): 75 वां आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित 75 शहरों में पौधारोपण अभियान के अर्तगत हरिद्वार में आयोजित पौधारोपण में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और वन, तकनीकी, शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन विभाग मंत्री उत्तराखंड सरकार, सुबोध उनियाल ने सहभाग किया। हरिद्वार वन प्रभाग हरिद्वार एवं नगर वन हरिद्वार के अन्तर्गत वृक्षारोपण एवं रूद्राक्ष वन की स्थापना का कार्य सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया।
मंत्री सुबोध उनियाल जी ने घोषण की, ’’कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में 75 जगहों पर एक-एक हजार रूद्राक्ष वाटिकाओं का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिये स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आह्वान किया कि परमार्थ निकेतन द्वारा रूद्राक्ष वाटिकाओं के निर्माण में पूरा-पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन में परमार्थ निकेतन द्वारा किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि राजाजी नेशलन पार्क में परमार्थ निकेतन द्वारा ’’शिवालय से जलाशय की यात्रा’’ के अन्तर्गत बनाये जा रहें जलाशयों को ’परमार्थ जलाशय’ के नाम से जाना जायेगा। परमार्थ निकेतन द्वारा पर्यावरण और वृक्षारोपण के क्षेत्र में वर्षो से अद्भुत कार्य किये जा रहे हैं। हाथियों, वन्य जीवों, पशु-पक्षियों के लिये जल के उचित प्रबंधन हेतु परमार्थ निकेतन आगे आकर यह दिव्य सेवा कार्य कर रहा है, सर्वप्रथम स्वामी जी की इस सोच को नमन। वन विभाग और परमार्थ निकेतन ’’परमार्थ जलाशय’’ योजना पर मिलकर कार्य करेंगे ताकि हाथियों, बंदरों, वन्य प्राणियों और पशु पक्षियों के लिये जल की उचित व्यवस्था हो पाये।
प्रदेश के कर्मठ और जुझारू वन, पर्यावरण और तकनीकी मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वामी जी के सुझावों की प्रशंसा करते हुये कहा कि परमार्थ निकेतन और वन विभाग मिलकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करेंगे और इस मुहिम को आगे बढ़ायेंगे।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि 75 वें आज़ादी के अमृत महोत्वस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देशन में किये जा रहे अनेक संकल्पों और घोषणाओं के अन्तर्गत अपनी धरा को हरा-भरा करने के लिये 75 शहरों में वृक्षारोपण का अभियान अलौकिक है और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस प्रकार प्रदेश में सारी योजनायें आगे बढ़ रही है यह अद्भुत है।
स्वामी ने कहा कि जलाशयों का निर्माण कर वन्य जीवन को संरक्षण प्रदान करने की ये मुहिम एक दिन अन्तर्राष्ट्रीय मुहिम बनेगी। अब हमें एक कदम हरियाली की ओर से हर कदम हरियाली की ओर बढ़ाना होगा और इसी को जीवन का सूत्र बनाना होगा। मेरी नगरी मेरी शान-हमारे जंगल हमारी जान। जंगल बचेंगे तो जीवन बचेगा। जल, जीवन और जमीन के लिये जरूरी है जंगल। इन स्लोगन के साथ बढ़ना होगा तभी हम अपनी धरा को हरा-भरा कर सकते है।
स्वामी जी ने सभी को जल और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया।
—————————————-
हरिद्वार में आयोजित पौधारोपण में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और वन, तकनीकी, शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन विभाग मंत्री उत्तराखंड सरकार, सुबोध उनियाल सहभाग लेते हुए। (छाया : पंजाब केसरी)
Advertisement
Advertisement
Next Article