नागपुर : आईजीजीएमसीएच के 230 रेजीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) के 230 रेजीडेंट डॉक्टरों ने अधिकारियों से उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल शुक्रवार को समाप्त कर दी। ये डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर ‘सामूहिक अवकाश’ पर चले गए थे।
11:55 PM Jun 04, 2021 IST | Shera Rajput
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) के 230 रेजीडेंट डॉक्टरों ने अधिकारियों से उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल शुक्रवार को समाप्त कर दी। ये डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर ‘सामूहिक अवकाश’ पर चले गए थे।
महाराष्ट्र एसोसिएशन आफ रेजीडेंट डॉक्टर्स-आईजीजीएमसीएच के डॉक्टर शहर में कोविड-19 के मामलों में कमी के मद्देनजर स्नातकोत्तर की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए समय देने की मांग को लेकर मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर चले गए थे।
एमएआरडी के अध्यक्ष डॉ. रजत अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हड़ताल वापस लेने का फैसला आईजीजीएमसीएच के अधिकारियों द्वारा एमएआरडी को डॉक्टरों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिलने के बाद किया गया।
अग्रवाल ने कहा कि अब अस्पताल में गैर कोविड-19 मरीजों की भर्ती फिर से शुरू करने को तैयार है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel