For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nagpur News : 3D पुलिस करेगी अलर्ट! नागपुर स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस का हाईटेक तरीका

12:39 PM Feb 26, 2024 IST | Ritika Jangid
nagpur news   3d पुलिस करेगी अलर्ट  नागपुर स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस का हाईटेक तरीका

देश-विदेश में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं। जो व्यक्ति इन नियमों को फॉलो नहीं करता उनपर सख्त कार्रवाई की जाती है। प्रत्येक देश में नियमों का पालन कराने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए गए हैं। अब भारत में भी नागपुर सिटी पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर नयाब तरीका निकाला है, जिसे आप भी देख कहेंगे कि अब तो यातायात नियमों का पालन करना ही पड़ेगा क्योंकि पुलिस का डंडा सामने ही है।

Nagpur City Police's idea to spread awareness for traffic rules

 

3D बिलबोर्ड द्वारा जागरूकता फैलाना

दरअसल, नागपुर सिटी पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए वीडियो साझा किया है। वीडियो में एक 3D बिलबोर्ड देखा जा सकता है, जिसमें एक एनिमेटिड पुलिसवाला काफी गुस्से में लोगों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए कह रहा है।
पुलिसवाला कहता है, 'सबको सूचना है, ट्रैफिक के नियमों का पालन करने का, यहां स्पीड लिमिट है (40km/hr) , ऐ सफेद गाड़ी स्पीड कम करो, अरे ये ट्रक को बीच में से कौन आने दिया रे, क्रेटा वाले का चालान काटो'।

पुलिस ने सुरक्षित रहने का दिया संदेश

वीडियो को साझा करते हुए नागपुर सिटी पुलिस के अकाउंट ने लिखा, “सुरक्षित रहें, यातायात नियमों का पालन करें। आपका जीवन अनमोल है"। बता दें, नागपुर में ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए नागपुर पुलिस एक शानदार मास्टरस्ट्रोक के साथ आई हैं। लोगों को एनिमेटेड वीडियो द्वारा संदेश देने का तरीका अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Nagpur City Police's idea to spread awareness for traffic rules

 

लोगों को पसंद आ रहा तरीका

वहीं, गुस्सेवाले पुलिसवाले का 3D बिलबोर्ड वीडियो देख यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने से नहीं रुक रहे हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है, 'हमें चाहिए कि पुलिस लंबे यू-टर्न से बचने के लिए गलत साइड ड्राइविंग के लिए अपराधियों और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे'। वहीं, अन्य यूजर लिखता है, 'ये तरीका अच्छा है लेकिन अब इसे देखकर ड्राइवर का ध्यान भटकना एक बड़ी समस्या बन सकता है'।

हालांकि यूजर्स का कहना है कि 'ये वीडियो वास्तविक नहीं है। ये केवल एक सीजीआई वीडियो है, जिसे नागपुर पुलिस ने बनवाया और सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाने के लिए पोस्ट किया है'।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×