नागपुर पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग पर किया ऐसा मजेदार ट्वीट,लोग बोलें बहुत बढ़िया
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है
02:49 PM Apr 08, 2020 IST | Desk Team
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है जो करीब 6 दिन बाद ख़त्म हो जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग अपने घरों के अंदर कैद है। वहीं सरकार भी लोगों को एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए लगातार सलाह दे रही है। वैसे हाल ही में सोशल डिस्टेंसिंग को समझाने के लिए नागपुर पुलिस ने एक मजेदार तरकीब अपनायी है। दरअसल उन्होंने ट्वीट करके शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का एक पोस्टर शेयर किया है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नागपुर पुलिस ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक फिल्म की मदद लेते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का एक बेहतर तरीका बताते हुए उनसे इस तरह ही डिस्टेंस करने की अपील की है।
दरअसल नागपुर पुलिस ने शाहरुख और दीपिका की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का एक पोस्टर टि्वटर पर अपलोड किया है। इस पोस्टर में दीपिका और शाहरुख एक बैंच पर बैठे हुए हैं,लेकिन उन्होंने एक दूसरे से अच्छी खासी दूरी बनाई हुई है। अब पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए इस पोस्टर पर दोनों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग लिखा हुआ है। नागपुर पुलिस ने पोस्टर ट्वीट करते हुए ने लिखा है ,सोशल डिस्टेंसिंग की ताकत को कम न आंकें।
Advertisement
पुलिस के इस ट्वीट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। अब इसपर मजेदार कमेंट्स भी नजर आ रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह सबसे बढ़िया है।
बता दें की देशभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक इस वायरस की चपेट में आये करीब 149 लोगों की मौत हो चुकी है ,जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,149 हो गयी है।
Advertisement