टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Nagpur Street Food : नागपुर में स्वाद के शौकीनों के लिए 10 लाजवाब Street Food

स्वाद के शौकीनों के लिए नागपुर के बेस्ट स्ट्रीट फूड्स

07:44 AM Dec 23, 2024 IST | Khushboo Sharma

स्वाद के शौकीनों के लिए नागपुर के बेस्ट स्ट्रीट फूड्स

Advertisement

पोहा

पोहा नागपुर का फेमस नाश्ता है। इसे मसालेदार नमकीन और नींबू के रस के साथ परोसा जाता है। साथ ही इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए अनारदाना भी मिला सकते है

समोसा और चाय

नागपुर की गलियों में सुबह-सुबह गर्मागर्म मसालेदार समोसे के साथ अदरक वाली चाय का भरपूर मजा लिया जा सकता है

पाव भाजी

यह नागपुर की विशेषता है, जिसे मसालेदार भाजी और नरम पाव के साथ परोसा जाता है। वहीं इसमें स्वाद बढ़ाने के लिए मक्खन की भी अच्छी मात्रा होती है

भेल पुरी

यह हल्का-फुल्का और चटपटा स्ट्रीट फूड है, जिसमें सेव, मुरमुरे, प्याज, और खट्टी-मीठी चटनी का एक बेहतरीन मिश्रण होता है

दाबेली

गुजरात की ये फेमस डिश नागपुर में भी बहुत पसंद की जाती है। इसे मसालेदार आलू, अनार, और सेव के साथ परोसा जाता है

मोमोज और चटनी

नागपुर में स्ट्रीट फूड स्टॉल पर वेज और नॉन-वेज मोमोज का मजा मसालेदार लाल चटनी के साथ लिया जा सकता है

बटाटा वड़ा

बटाटा वड़ा महाराष्ट्र का एक फेमस स्ट्रीट फूड है। इसमें आलू की पैटी होती है, जिसे तलने के बाद चटनी के साथ गर्मागर्म परोसा जाता है। बता दें कि इस डिश को अक्सर हरी मिर्च और अलग-अलग तरह की चटनी के साथ सर्व किया जाता है

पैटीज़ और रोल्स

लोकल स्ट्रीट फूड वेंडर अलग-अलग प्रकार के रोल्स और पाटीस पैटीज़ हैं, जो स्वाद में बहुत लाजवाब होते हैं

पानीपुरी

पानी पूरी ना सिर्फ नागपुर में बल्कि पूरे देश में ही एक फेमस स्ट्रीट फूड है। इस स्ट्रीट फूड को उत्तर भारत में पानी पूरी व गोलगप्पे तथा पूर्व भारत में पुचका के नाम से जाना जाता है

सर्दियों में जरूर विजिट करें पिंक सिटी जयपुर की ये खूबसूरत जगहें

Advertisement
Next Article