For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AMU VC: पहले पति, अब पत्नी को मिली एएमयू की कमान,100 साल में पहली महिला वीसी बनीं प्रो. नईमा खातून

01:10 AM Apr 23, 2024 IST | Shivam Kumar Jha
amu vc  पहले पति  अब पत्नी को मिली एएमयू की कमान 100 साल में पहली महिला वीसी बनीं प्रो  नईमा खातून

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को स्थाई कुलपति मिल गया है। प्रो. नईमा खातून को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है, जिससे वह एक सदी से अधिक समय में यह पद संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं। 22 अप्रैल रात्रि में ही प्रो नईमा खातून ने एएमयू के कुलपति का चार्ज ले लिया है। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अनुमोदन के बाद हुई है, आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण भारत के चुनाव आयोग से भी अनुमति मांगी गई है। इनसे पहले इनके पति मुहम्मद गुलरेज विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति रहे हैं।

एएमयू के वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या व कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज की पत्नी प्रो. नईमा खातून को कुलपति बना दिया गया है। एएमयू कोर्ट ने तीन नाम राष्ट्रपति को भेजे थे, जिसमें प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. नईमा खातून, प्रो. फैजान मुस्तफा थे। इनमें से प्रो. नईमा खातून को एएमयू का कुलपति बना दिया गया है। प्रो. नईमा खातून एएमयू के 104 साल के इतिहास में पहली महिला कुलपति हैं। प्रो. तारिक मंसूर ने कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 17 मई 2023 तक था। सह कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज को कुलपति पद का जिम्मा सौंप दिया गया था। इससे पहले साल 1920 में बेगम सुल्तान जहां को एएमयू की कुलपति नियुक्त किया गया था

कौन हैं प्रोफेसर नईमा खातून-

प्रोफेसर नइमा खातून ने जुलाई 2014 में महिला कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में शामिल होने से पहले मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर और अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। वह जुलाई 2006 से प्रोफेसर, अप्रैल 1998 से एसोसिएट प्रोफेसर और अगस्त 1988 से व्याख्याता थीं। उन्होंने राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में भी पढ़ाया। एक शैक्षणिक वर्ष के लिए रवांडा, मध्य अफ़्रीका का। प्रोफेसर नईमा खातून के पास राजनीतिक मनोविज्ञान में पीएचडी की डिग्री है, जिसके लिए उन्होंने सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज, दिल्ली और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में काम किया। वह वर्तमान में अक्टूबर, 2015 से सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग, एएमयू, अलीगढ़ के निदेशक के रूप में नियुक्त थीं। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया है और पेपर प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने अमेरिका के लुइस विले विश्वविद्यालय में भी दौरा किया है और व्याख्यान दिए हैं।

उन्होंने छह पुस्तकों का लेखन/सह-लेखन/संपादन किया है और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में कई पत्र प्रकाशित किए हैं। उन्होंने पंद्रह पीएच.डी. थीसिस और बड़ी संख्या में शोध प्रबंध का पर्यवेक्षण किया है। उनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र क्लिनिकल, स्वास्थ्य, एप्लाइड सोशल और आध्यात्मिक मनोविज्ञान के क्षेत्र में है। उन्होंने एएमयू के मनोविज्ञान विभाग में आध्यात्मिक मनोविज्ञान पर यूजीसी सहायता प्राप्त विशेष सहायता कार्यक्रम के उप समन्वयक के रूप में भी काम किया। शिक्षाविदों के अलावा, प्रोफेसर नईमा खातून के पास शैक्षिक प्रशासन में व्यापक अनुभव है। उन्होंने इंदिरा गांधी हॉल में और दो बार अब्दुल्ला हॉल में प्रोवोस्ट के रूप में कार्य किया। उन्होंने आवासीय कोचिंग अकादमी के उप निदेशक और एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर के रूप में भी काम किया। वह महिला कॉलेज छात्र संघ के लिए दो बार चुनी गईं। उन्होंने अब्दुल्ला हॉल और सरोजिनी नायडू हॉल दोनों के साहित्यिक सचिव और वरिष्ठ हॉल मॉनिटर का पद भी संभाला है। सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए उन्हें पापा मियां पद्म भूषण सर्वश्रेष्ठ लड़की पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×